आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 करोड़ महिलाओं ने कराई ब्रेस्ट कैंसर की जांच

1 day ago

Last Updated:March 31, 2025, 13:17 IST

Ayushman Bharat News: देश में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 करोड़ महिलाओं की जांच हुई है. BISI जागरूकता पर काम कर रही है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 करोड़ महिलाओं ने कराई ब्रेस्ट कैंसर की जांच

आयुष्‍मान भारत स्‍कीम के तहत महिलाओं ने उठाया लाभ. (File Photo)

नई दिल्ली: देश में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या गंभीर होती जा रही है. जानकारी के अभाव में यह बीमारी तेजी से फैल रही है. सरकार भी इसको लेकर चिंतित और गंभीर है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 15 करोड़ महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई है. इसके साथ ही देश में 200 डे केयर कैंसर सेंटर भी खोले जा रहे हैं. उन्होंने यह बातें नई दिल्ली में आयोजित ब्रेस्ट इमेजिंग सोसायटी ऑफ इंडिया के दो दिवसीय कार्यक्रम “Midterm BISICON-2025” के दौरान कहीं.

भारत में हर साल कैंसर के 14 लाख नए मामले सामने आते हैं, जिनमें लगभग 2 लाख मामले ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं अनुप्रिया पटेल ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली, जागरूकता, समय पर जांच और उपचार से ब्रेस्ट कैंसर की मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने और रेडियोलॉजिस्ट को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए BISI (Breast Imaging Society, India) पिछले 12 सालों से काम कर रही है. इस संस्था के देश-विदेश में 800 से ज्यादा सदस्य हैं.

इस मौके पर ब्रेस्ट इमेजिंग सोसायटी, इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि अगर समय पर जागरूक न रहें, मैमोग्राफी न करवाएं और सही इलाज न मिले तो यह जानलेवा हो सकता है. 2018 में करीब 87 हजार महिलाओं की जान ब्रेस्ट कैंसर की वजह से चली गई. उपाध्यक्ष वीनू सिंगला ने बताया कि BISI एक थिंक टैंक के रूप में काम कर रहा है, जो फिजिशियन, साइंटिस्ट और हेल्थकेयर ऑथोरिटीज को समय-समय पर सलाह देता है. सोसायटी की महासचिव डॉक्टर माधवी चंद्रा ने कहा कि लोगों के बीच जाकर इस बीमारी के बारे में समझाना भी हमारा मकसद है ताकि शुरुआत में ही इसकी पहचान हो सके और जिंदगी बचाई जा सके. इस कार्यक्रम में हार्वर्ड और येल मेडिकल स्कूल के फैकल्टी भी शामिल हुए.

First Published :

March 31, 2025, 13:16 IST

homenation

आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 करोड़ महिलाओं ने कराई ब्रेस्ट कैंसर की जांच

Read Full Article at Source