आरएसएस का आज विजयादशमी उत्‍सव, पूर्व राष्‍ट्रपति कोविंद मुख्‍य अतिथि

3 weeks ago

Live now

Last Updated:October 02, 2025, 06:19 IST

RSS Vijayadashami Utsav 2025 Live: आरएसएस यानी राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी का उत्‍सव मना रहा है. मुख्‍य समारोह नागपुर में आयोजित किया जा रहा है, जहां पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोव...और पढ़ें

आरएसएस का आज विजयादशमी उत्‍सव, पूर्व राष्‍ट्रपति कोविंद मुख्‍य अतिथि

RSS का नागपुर में विशेष विजयादशमी उत्‍सव हो रहा है.

RSS Vijayadashami Utsav 2025 Live: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विजयादशमी समारोह गुरुवार 2 अक्‍टूबर 2025 को नागपुर के रेशमबाग में आयोजित किया जएगा. संघ प्रमुख मोहन भागवत का मुख्य भाषण देंगे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि हैं. पूर्व राष्‍ट्रपति कोविंद बुधवार को ही नागपुर पहुंच गए. बता दें कि संघ का इस बार का विजयादशमी उत्‍सव खास होने वाला है. आरएसएस इसी साल अपनी स्‍थापना की 100वीं वर्षगांठ भी मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलक्ष्‍य में दिल्‍ली में 1 अक्‍टूबर 2025 को विशेष डाक टिकट और स्‍मारक सिक्‍का जारी किया था.

आरएसएस के विजयादशमी समारोह के इस बार के मुख्‍य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नागपुर पहुंच चुके हैं. वे दीक्षाभूमि गए, जहां डॉ. बीआर आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में एक लाख से ज्यादा हिंदू सम्मेलनों समेत कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. इसकी शुरुआत 2 अक्‍टूबर को यहां संगठन के मुख्यालय में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के वार्षिक विजयादशमी संबोधन से होगी. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में 17 लोगों की उपस्थिति में विजयादशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की थी. 17 अप्रैल 1926 को हुई एक बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नाम तय किया गया था. संघ का पहला पथ संचलन 1926 में पहले विजयादशमी उत्सव के दिन प्रारंभ हुआ था.

21000 स्‍वयंसेवक लेंगे हिस्‍सा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) 2 अक्‍टूबर को ही विजयादशमी पर संगठन के शताब्दी समारोह की शुरुआत करेगा. यह कार्यक्रम नागपुर के रेशम बाग मैदान में होगा, जिसमें 21000 स्वयंसेवक भाग लेंगे. विजयादशमी पर संघ प्रमुख मोहन भागवत सबसे पहले शस्त्र पूजन करेंगे. इसके बाद योग, प्रात्यक्षिक, नियुद्ध, घोष, प्रदक्षिणा का आयोजन किया जाएगा. विजयदशमी उत्सव संघ की देशभर की 83 हजार से अधिक शाखाओं में भी मनाया जाएगा.

व‍िदेशी अतिथि भी होंगे शामिल

आरएसएस के विजयादशमी समारोह में घाना, इंडोनेशिया से भी मेहमान शामिल होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलित, दक्षिण भारत की कंपनी डेक्कन समूह से केवी कार्तिक और बजाज समूह से संजीव बजाज को भी आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने इस उत्सव में विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया है. इसमें घाना, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूके, यूएसए शामिल हैं.

Location :

Nagpur,Maharashtra

First Published :

October 02, 2025, 06:19 IST

homenation

आरएसएस का आज विजयादशमी उत्‍सव, पूर्व राष्‍ट्रपति कोविंद मुख्‍य अतिथि

Read Full Article at Source