आरबीआई गवर्नर ने नहीं घटाई ब्‍याज दर, होम और ऑटो लोन क्‍या असर

49 minutes ago

Last Updated:December 05, 2025, 10:02 IST

Loan EMI Calculator : रिजर्व बैंक के गवर्नर ने रेपो रेट में कटौती नहीं की है, जिसकी वजह से लोन की ब्‍याज दरें भी नहीं बदलेंगी. इस फैसले से होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वालों पर सीधा असर दिखेगा.

आरबीआई गवर्नर ने नहीं घटाई ब्‍याज दर, होम और ऑटो लोन क्‍या असरआरबीआई ने रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर बरकरार रखा है.

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने शुक्रवार 5 दिसंबर को जब नीतिगत ब्‍याज दरों पर फैसला सुनाया तो सभी की निगाहों में उम्‍मीद की चमक अचानक बुझ गई. गवर्नर ने लगातार तीसरी एमपीसी बैठक में ब्‍याज दरों को यथावत रखने का फैसला किया है. उन्‍होंने इस साल पहले ही नीतिगत ब्‍याज दर यानी रेपो रेट में 1 फीसदी की कटौती कर दी थी और महंगाई काबू में रहने पर इस बार पूरी उम्‍मीद की जा रही थी कि रेपो रेट में फिर कटौती होगी. लेकिन, गवर्नर ने ब्‍याज दरें यथावत बनाए रखी और इस फैसले का लोन लेने वालों पर सीधा असर दिखेगा.

दरअसल, रेपो रेट वह ब्‍याज दर होती है, जिसके आधार पर बैंक आपको खुदरा लोन देते हैं. आरबीआई ने इसमें कटौती नहीं की तो बैंक भी आपके लोन की ब्‍याज दरों में कोई कटौती नहीं करेंगे. इसका सीधा मतलब है कि आपके होम लोन और ऑटो लोन की ब्‍याज दरें कम नहीं होंगी. इससे आपकी ईएमआई भी जैसी की तैसी बनी रहेगी. हालांकि, ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी न होने से इतनी राहत जरूर हुई है कि आपके ऊपर ईएमआई का बोझ नहीं बढ़ेगा.

50 लाख के होम लोन पर क्‍या असर
मान लीजिए किसी ने मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लिया है और उस पर 8.25 फीसदी का सालाना ब्‍याज दे रहे हैं. रेपो रेट में कटौती न होने की वजह से ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा और इस लोन पर मौजूदा ईएमआई 42,603 रुपये हर महीने बनी रहेगी. इसका मतलब है कि पूरे टेन्‍योर में आपको ब्‍याज के रूप में 52,24,788 रुपये चुकाने होंगे और आपकी कुल देनदारी 1,02,24,788 रुपये रहेगी. जाहिर है कि आपने जितना लोन लिया था, उससे ज्‍यादा ब्‍याज के रूप में चुकाना होगा.

10 लाख के ऑटो लोन पर कितनी ईएमआई
अगर आपने कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे 5 साल में चुकाने की तैयारी है. इस पर आप 9 फीसदी का सालाना ब्‍याज दरे रहे हैं तो हर महीने की ईएमआई 20,758 रुपये होगी. इस तरह आप पूरे 5 साल के 2,45,501 रुपये का ब्‍याज अदा करेंगे. लिहाजा आपके लोन की कुल देनदारी 12,45,501 रुपये हो जाएगी. जाहिर है कि ब्‍याज दरों में बदलाव न होने की वजह से आपके लोन की ईएमआई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.

20 लाख के पर्सनल लोन पर क्‍या असर
अगर किसी ने 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया है और उसे 5 साल में चुकाने का लक्ष्‍य रखा है, जिस पर सालाना 11 फीसदी का ब्‍याज दर वसूला जा रहा है. इस तरह के लोन पर आपकी हर महीने की ईएमआई होगी 43,485 रुपये और पूरे टेन्‍योर में ब्‍याज के रूप में आपको चुकाने पड़ेंगे 6,09,091 रुपये. चूंकि, पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें सबसे ज्‍यादा होती हैं, लिहाजा ज्‍यादातर बैंक 11 फीसदी तक ब्‍याज वसूल सकते हैं. यही वजह है कि इस तरह के लोन पर ईएमआई भी ज्‍यादा वसूली जाती है.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 05, 2025, 10:02 IST

homebusiness

आरबीआई गवर्नर ने नहीं घटाई ब्‍याज दर, होम और ऑटो लोन क्‍या असर

Read Full Article at Source