Last Updated:March 11, 2025, 22:32 IST
Manipur : मणिपुर में केंद्र सरकार के आदेश के पहले दिन कुकी प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के वाहन पर हमला किया. कांगपोकपी में एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई. हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल...और पढ़ें

मणिपुर में सीआरपीएफ के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
मणिपुर में कुकी प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर हमला किया.कांगपोकपी में एक प्रदर्शनकारी की मौत, कई घायल.हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी सुरक्षा तैनाती.इंफाल/नई दिल्ली: मणिपुर में केंद्र सरकार के आदेश के पहले दिन, जब राज्य में लोगों की स्वतंत्र आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए, तब कुकी जनजाति के प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के बख्तरबंद वाहन पर भारी हमले किए. वाहन के अंदर से लिया गया एक वीडियो, जो अब वायरल हो चुका है, में दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंके गए पत्थर और अन्य वस्तुएं बख्तरबंद वाहन की विंडशील्ड पर टकरा रही हैं, जबकि अंदर बैठे जवान प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने या कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दे रहे हैं.
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, माइन-रेसिस्टेंट वाहन पर चारों ओर से प्रोजेक्टाइल की बौछार के बीच, जो केबिन के अंदर जोरदार धातु की आवाजें पैदा कर रही थीं, जवानों ने बिना किसी नुकसान के सड़क पार कर ली. लगभग दो मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि बख्तरबंद वाहन ने प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क को अवरुद्ध करने के लिए रखी गई एक खाली यात्री बस और एक वैन को पार किया, पत्थरों के ढेर पर चढ़ गया जो एक छोटे वाहन को रोक सकता था, और जलते हुए टायरों के बीच एक के बाद एक रखे गए तीन अलग-अलग मेटल बैरल की लाइनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा.
जब वाहन आखिरकार पहुंचा, तो ब्लॉकेड के दूसरी तरफ और अधिक सुरक्षा कर्मी इंतजार कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, पार करते समय कोई घायल नहीं हुआ. इसी तरह का एक और सिक्योरिटी व्हीकल, जो एस्कॉर्ट के रूप में चल रहा था, विपरीत दिशा से आया और उस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए तैयार था जिसे बख्तरबंद वाहन ने अभी-अभी पार किया था.
सुरक्षा बलों द्वारा एस्कॉर्ट किए गए आम नागरिक के बसों ने 8 मार्च को मणिपुर के जिलों में यात्रा फिर से शुरू की, जबकि कुकी जनजातियों के विरोध जारी थे. वे तब तक स्वतंत्र आवाजाही नहीं चाहते जब तक उनकी अलग प्रशासन की मांग पूरी नहीं हो जाती. कांगपोकपी जिले में एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 16 प्रदर्शनकारी और 27 सुरक्षा कर्मी घायल हुए, और सुरक्षा बलों के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
First Published :
March 11, 2025, 22:32 IST