आसमान से बरसेगी आफत, इन राज्यों में जलप्रलय की संभावना, IMD का साइक्लोन अलर्ट

1 month ago

Rainfall Alert: मौसम विज्ञान की भाषा में बात करें तो अक्टूबर महीने को ‘मंथ ऑफ़ साइक्लोन’ कहा जाता है. आईएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने शनिवार को बंगाल की खाड़ी में चल रहे मौसमी गतिविधियों को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि सोमवार यानी 21 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है, जो बहुत से साइक्लोनिक मॉडल के लक्षण को दर्शाता है. प्रायद्वीपीय भारत में लगातार बारिश हो रही है. ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, तमिलनाडु, आंतरिक और तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ भाग में बारिश का दौर जारी है. यह अगले दो से चार दिनों में और भी तेज हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश तमिलनाडु और उड़ीसा में 170 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वही, मौसम विभाग ने रविवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि उड़ीसा आंध्र प्रदेश तेलंगाना के कुछ हिस्से आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु में ऑरेंज है.

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती मौसमी गतिविधि बन रही है. जिसके वजह से तमिलनाडु के तट से लेकर आंध्र प्रदेश तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि 21 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नए लो प्रेशर बनने की संभावना है. इसकी वजह से प्रायद्वीपीय भारत में 24 से 25 अक्टूबर के दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.

महापात्रा की बातों पर अगर ध्यान दें, जिनमें उन्होंने कहा कि अक्टूबर के महीने को ‘मंथ ऑफ साइक्लोन’ कहा जाता है. बंगाल की खाड़ी में ऐसी गतिविधियां बनती दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी साइक्लोन का पूर्वानुमान करना जल्दबाजी होगा. हालांकि, आने वाले 22 से 23 अक्टूबर के बीच खतरनाक समुद्री गतिविधियां देखने को मिलेंगे, जिनकी वजह से आंध्र प्रदेश के तटीय भाग, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि 23 से 25 अक्टूबर के बीच उड़ीसा में भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली में बदलते मौसम की बात करें तो हवाओं की गुणवत्ता लगातार गिरते जा रही है. शनिवार को अलग-अलग स्टेशनों पर 300 के पार एक्यूआई दर्ज की गई. ठंड आने से पहले धुंध ने दिल्ली पर डेरा डाल दिया है. दिल्ली सरकार की हवाओं को साफ रखने की लगातार कोशिश जारी है. कोई मौसम विभाग ने बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह यानी 27 अक्टूबर से दिल्ली में ठंड की आगमन होगी.

Tags: Delhi weather, IMD alert, Weather Udpate

FIRST PUBLISHED :

October 20, 2024, 05:52 IST

Read Full Article at Source