Last Updated:April 14, 2025, 14:58 IST
IndiGo flights News: इंडिगो एयरलाइन्स दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने ऑपरेशन को टर्मिनल 2 से टर्मिनल 1 पर शिफ्ट कर रहा है. 15 अप्रैल से अराइवल और डिपार्चर के लिए टर्मिनल 1 और 3 का इस्तेमाल होगा.

इंडिगो ने अपने ऑपरेशन में बदलाव किया है. (फाइल फोटो)
IndiGo flights News: अगर आप इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा करने वाले हैं तो ध्यान दें. आपके लिए बहुत जरूरी खबर है. दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स के ऑपरेशन में बड़ा बदलाव हुआ है. इंडिगो दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर अपने फ्लाइट ऑपरेशन को टर्मिनल 2 से टर्मिनल 1 पर शिफ्ट कर रहा है. इसका मतलब है कि कल यानी 15 अप्रैल से इंडिगो की फ्लाइट आपको टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 पर ही मिलेगी. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी.
इंडिगो ने बयान जारी कर का कि 15 अप्रैल से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल 2 से ऑपरेट होने वाली इंडिगो की सभी फ्लाइट्स अब टर्मिनल 1 से ऑपरेट होंगी. बताया गया है कि टर्मिनल 2 यानी T2 पर मरम्मत का काम होना है. इसलिए वहां से उसकी सेवाएं बंद रहेंगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 14:56 IST