इंडियन रेलवे रचने जा रहा इतिहास, देख लीजिए रेल मंत्री का वीडियो

1 day ago

Agency:

Last Updated:March 16, 2025, 16:53 IST

Indias Hyperloop Tube: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को IIT मद्रास में हाइपरलूप परीक्षण सुविधा का दौरा किया और कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की मदद से विकसित की जा रही हाइपरलूप ट्यूब जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी ट्यूब होगी. इसकी लंबाई 410 मीटर होगी. IIT चेन्नई में स्थित 410 मीटर लंबी हाइपरलूप टेस्ट ट्यूब पहले से ही एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप परीक्षण सुविधा है. हाइपरलूप एक हाई-स्पीड ट्रेन है जो एक ट्यूब में वैक्यूम में चलती है.

Read Full Article at Source