इंडोनेशिया के आसमान में 9 किलोमीटर ऊंचा राख का गुबार, आखिर कैसे आई इतनी बड़ी तबाही!

2 weeks ago

Indonesia Mount Lewotobi Volcano : इंडोनेशिया में बीते कुछ समय से ज्‍वालामुखी में बड़े विस्‍फोट हो रहे हैं. इसमें हाल ही में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 9 नवंबर 2024, शनिवार को इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी में कम से कम तीन बार विस्फोट हुआ. इसके कारण आसमान में 9 किलोमीटर ऊंचा राख का गुबार छा गया.

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!

गर्म लावा और राख ने मचाई तबाही

ज्वालामुखी एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद वाफिद के अनुसार, पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में रविवार को ज्वालामुखी में हुए बड़े विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट लगातार जारी हैं, जिसके कारण क्रेटर के निकटतम गांवों से 16,000 लोगों को निकालने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी के पश्चिम और उत्तर-पश्चिम में गर्म लावा और गर्म बादलों के निकलने के साथ विस्फोट अभी भी हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ब्रेस्‍टमिल्‍क को लेकर महिला ने बनाया ऐसा गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जिसकी कल्‍पना करना भी मुश्किल!

9 किलोमीटर तक लोगों को प्रवेश नहीं

साथ ही एजेंसी ने कहा कि क्रेटर के दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम तक 8 किमी (5 मील) क्षेत्र को 9 किमी तक करने की योजना बना रहे हैं. इस एरिया में लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के शनिवार के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक लगभग 10,700 लोगों को हटा दिया गया था. वहीं अभी भी लोगों को निकालने का काम जारी है. शुक्रवार को, माउंट लेवोटोबी में कई बार विस्फोट होने से आसमान में राख का गुबार 10 किमी (6.2 मील) तक की ऊंचाई तक पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया

इंडोनेशिया की भौगोलिक स्थिति रिंग ऑफ फायर में आती है, जिसके कारण यहां कई ज्वालामुखी सक्रिय हैं. इन सक्रिय ज्‍वालामुखी के चलते देश के कई हिस्से में लोगों को अक्‍सर भारी परेशानियों का मामना करना पड़ता है. इसी साल की शुरुआत से अब तक इस ज्वालामुखी में कई बार विस्फोट हुआ है. जिसके कारण करीब दो हजार लोग अपने घर छोड़कर जा चुके हैं. इंडोनेशिया में 2018 में ज्वालामुखी फटने से सुनामी आ गई थी, जिसमें 430 लोगों की मौत हो गई थी.(इनपुट:एजेंसी)

Read Full Article at Source