इंदिरा भी हारी थीं, अब प्रियंका भी हारेंगी: वायनाड में LDF कैंडिडेट गरजे

1 month ago
प्रियंका गांधी के खिलाफ लेफ्ट उम्मीदवार हैं सत्यन मोकेरी.प्रियंका गांधी के खिलाफ लेफ्ट उम्मीदवार हैं सत्यन मोकेरी.

नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार और दिग्गज सीपीआई नेता सत्यन मोकेरी का मानना है कि कांग्रेस इस सीट को हल्के में नहीं ले सकती. सत्यन मोकेरी ने न्यूज18 से कहा, ‘इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, उन्हें भी चुनावी हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी अमेठी में हार गए थे. प्रियंका गांधी वाड्रा भी हार जाएंगी क्योंकि कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया है. गांधी परिवार ने वायनाड के लोगों को धोखा दिया है.’

2024 के लोकसभा चुनाव में जीती हुई वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली सीट बरकरार रखने के राहुल गांधी के फैसले के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. राहुल गांधी ने सीपीआई की एनी राजा को 3,64,422 वोटों से हराया था. लेकिन मोकेरी को लगता है कि उनके पास एक मौका है. दशकों के राजनीतिक अनुभव और तीन बार विधायक रह चुके सत्यन मोकेरी ने कहा कि उनका राजनीतिक कामकाज साबित करता है कि वह गांधी की तरह नहीं हैं जो चुनाव के बाद क्षेत्र में नजर नहीं आते. वह वायनाड के लोगों के साथ खड़े रहेंगे.

लेफ्ट कैंडिडेट सत्यन मोकेरी ने नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र का तीन बार (1987 से 2001 तक) विधानसभा चुनावों में प्रतिनिधित्व किया है और ऑल इंडिया किसान सभा के राज्य समिति सदस्य और उपाध्यक्ष भी रहे हैं.

क्या है वायनाड के लिए उनका विजन
वह बताते हैं कि कैसे वायनाड एक पिछड़ा इलाका है, जहां लोग बड़े पैमाने पर किसान, आदिवासी और बागान मज़दूर हैं. सत्यन मोकेरी ने कहा, ‘हमारे यहां हाशिए पर रहने वाले लोग हैं जिन्होंने बहुत विकास नहीं देखा है. मैंने 2014 में वायनाड से चुनाव लड़ा था. मैं सिर्फ 20,000 वोटों से हार गया था. एलडीएफ विकास का मुद्दा उठा रहा है. यहां से जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों ने कुछ नहीं किया है.’

अपने चुनाव प्रचार के तहत वामपंथी उम्मीदवार मोकेरी केरल में एलडीएफ सरकार की ओर से किए गए विकास की बात करते हैं और कहते हैं कि वे वायनाड में भी इसे दोहराएंगे. उनके प्रचार का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि गांधी परिवार ने वायनाड के लोगों को धोखा दिया है. लेफ्ट कैंडिडेट मोकेरी ने कहा, ‘गांधी ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन कुछ नहीं किया है. लोगों ने उन पर भरोसा किया, लेकिन उन्हें धोखा दिया गया. गांधी ने प्रचार के दौरान दावा किया था कि उन्होंने गलतियां की हैं और वह लोगों से माफी मांगना चाहेंगे. अब क्या हुआ? जब उन्हें दो सीटों पर जीत मिली तो उन्होंने सबसे पहले क्या किया? उन्होंने रायबरेली को चुना. यह ऐसी चीज है, जिसके लिए वायनाड के लोग गांधी परिवार को कभी माफ नहीं करेंगे.’

एलडीएफ उम्मीदवार ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि कैसे कांग्रेस ने इस सीट को हल्के में लिया है और प्रियंका गांधी वाड्रा को मैदान में उतारा है. उन्होंने न्यूज18 से कहा, ‘सच्चाई यह है कि उन्हें जीत नसीब नहीं होगी क्योंकि लोग अब गांधी परिवार के असली रंग देख चुके हैं.’ मोकेरी ने कहा कि वायनाड दशकों से जंगली जानवरों के हमलों से पीड़ित है. दो बार चुने जाने के बावजूद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कुछ नहीं किया है. मोकेरी हाल ही में आई वायनाड बाढ़ और भूस्खलन का मुद्दा भी उठा रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.

आत्मविश्वास से भरे मोकेरी ने कहा, ‘केंद्र की बीजेपी ने भी लोगों को कोई राहत नहीं दी. जब आंध्र प्रदेश और बिहार में इसी तरह की घटनाएं हुईं तो केंद्र की बीजेपी ने बड़ा मुआवजा दिया. वायनाड के लोगों का क्या? क्या वे ऐसी चीजों के हकदार नहीं हैं? लोग जानते हैं कि मैं कैसे काम करता हूं, और वे मुझ पर विश्वास करते हैं. वे जानते हैं कि मैं वह बदलाव ला सकता हूं, और इसीलिए मेरी जीत निश्चित है.’

Tags: Kerala News, Priyanka gandhi, Special Project, Wayanad election

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 14:41 IST

Read Full Article at Source