इटली PM मेलोनी के खिलाफ कौन सा फैसला आया, एलन मस्क ने अपने 'खास दोस्त' के ‌लिए खोला मोर्चा

1 week ago

Musk retweets post saying Mattarella wrong Meloni right: अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क ने जिस अंदाज में ट्रंप से अपनी दोस्ती निभाई वह जगजाहिर है. ट्रंप ने एलन की खूब तारीफ की और अपने कैबिनेट में पद भी दिया. अब एलन मस्क का ध्यान अमेरिका से हटकर इटली की तरफ शिफ्ट हो गया है. यह हम नहीं कह रहे हैं, एलन मस्क के एक ट्वीट ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. 

‌अमेरिकी चुनाव समाप्त, इमिग्रेशन पर मेलोनी के समर्थन में मस्क
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इटली पीएम जियोर्जिया मेलोनी के समर्थन में रैली की और अपने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा 'यह अस्वीकार्य है. क्या इटली के लोग लोकतंत्र में रहते हैं या फिर एक अनिर्वाचित निरंकुशता निर्णय लेती है?. जिसके बाद मेलोनी और मस्क की दोस्ती और इटली को लेकर खूब सारे सवाल होने लगे. 

This is unacceptable. Do the people of Italy live in a democracy or does an unelected autocracy make the decisions? https://t.co/MdVUbt1jbF

— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2024

जानें क्या है असल मामला?
असल में इटली में भी अमेरिका की इमिग्रेशन एक बहुत बड़ी समस्या है. जिसको लेकर मेलोनी बहुत सख्त हैं. लेकिन वहां के न्यायाधीशों ने हाल ही में उनके निर्णय के विरुद्ध निर्णय दिया है. जजों का कहना है कि इटली की सीमाएं खुली रहेंगी और नए यूरोपीय लोगों को इटली और यूरोप दोनों में हमेशा के लिए आने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मिस्र का मानवाधिकार रिकॉर्ड खराब है और इसलिए मिस्र से अवैध रूप से आए लोगों को उनके देश वापस भेजना संभवतः उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन होगा, इसलिए ऐसा नहीं किया जा सकता. जिसका मेलोनी ने विराध किया है. 

अदालत का फैसला, सरकार विरोध में
इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए ने बताया कि सोमवार को अदालत के फ़ैसले ने सात प्रवासियों की हिरासत को रोक दिया, जिन्हें इटली द्वारा स्थापित प्रवासी प्रसंस्करण केंद्रों के हिस्से के रूप में अल्बानिया में स्थानांतरित किया गया था. इस व्यवस्था के तहत, इतालवी सरकार अल्बानियाई सुविधाओं में कुछ देशों के लोगों को उनके शरण आवेदनों पर कार्रवाई के दौरान रोककर प्रवासी प्रवाह को कम करना चाहती है. रोम की अदालत ने मामले को यूरोपीय न्यायालय को भेज दिया. यह फ़ैसला इटली और अल्बानिया के बीच विवादास्पद सौदे के लिए दूसरी बड़ी बाधा का प्रतिनिधित्व करता है. अदालत के फ़ैसले के बाद, सात प्रवासियों, जो मिस्र और बांग्लादेशी नागरिक हैं, को मंगलवार की सुबह ब्रिंडिसि के इतालवी बंदरगाह पर लाया गया.

We all know what happened next…  pic.twitter.com/lgoxGsiEun

— Dr. Simon Goddek (@goddeketal) September 24, 2024

एलन और मेलोनी के बीच गहरी दोस्ती?
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर टेस्ला CEO एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के बीच डेटिंग की खबरें फैलाई जा रहीं थीं, यूजर्स दोनों की तस्वीरों को शेयर कर काफी चटखारे लेकर सवाल पूछ रहे थे कि क्या मस्क मेलोनी को डेट कर रहे हैं. लेकिन ट्विटर के मालिक ने अब इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए सारा मामला साफ कर दिया है. और बता दिया था कि हम दोनों एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं.

Read Full Article at Source