Egypt Belly Dancer Arrested: इजिप्ट में एक इटैलियन बेली डांसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डांसर ने सोशल मीडिया पर अपने डांस का वीडियो अपलोड किया था, जिसे पुलिस ने उत्तेजक माना. सोहिला तारेक हसन मिस्र में जन्मीं हैं, लेकिन वह इटली की नागरिक हैं. बीते 22 जून 2025 को उन्हें काहिरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. उनपर जानबूझकर अभद्र कपड़े पहनने और शरीर के असंवेदनशील अंगों का प्रदर्शन करने का आरोप लगा.
बेलीडांसर गिरफ्तार
इंस्टाग्राम पर लिंडो मार्टिनो के नाम से मशहूर सोहिला तारेक हसन के 22 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिसमें वह छोटे कपड़े पहन डांस करती हुईं दिख रही हैं. 'न्यूयॉर्क पोस्ट' के मुताबिक सोहिला पर यौन उत्तेजक और भड़काऊ डांस कर अनैतिकता भड़काने का आरोप लगा है. काहिरा स्थित इतालवी दूतावास ने बेली डांसर की रिहाई की मांग की है साथ ही उनसे मिलने की अनुमित भी मांगी है. बता दें कि सोहिला कुछ साल पहले ही अपने एक इटैलियन पार्टनर से अलग होने के बाद मिस्र वापस लौटीं थीं.
ये भी पढ़ें- STUDY: क्या वाकई टैटू बताता है आपकी पर्सनैलिटी? कहीं गलत तो नहीं जज कर रहे लोग
कुछ साल पहले लौटी थी मिस्र
सोहिला ने मिस्र में खुद को बेली डांसर के तौर पर स्थापित किया था. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें मिस्र के कानूनों के अनुसार सजा का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि मिस्र एक मुस्लिम देश है, जिसने हाल में ही नैतिक रूप से संदिग्ध माने जाने वाले कृत्यों को लेकर कठोर नियम लागू किए हैं. इसके तहत अबतक कम से कम 5 बेली डांसर्स को इसी तरह की नैतिकता से जुड़े आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- 'तेलुगु हमारी मां और हिंदी बड़ी मां है...', भाषा विवाद के बीच पवन कल्याण का संदेश
इंटरनेट को लेकर कानून
'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र में साल 2020 में यौन उत्तेजक तस्वीरें शेयर करने के आरोप में डांसर समा अल-मसरी को गिरफ्तार किया गया था. उनपर 00000 लाख पाउंड का जुर्माना लगाया गया और 3 साल की जेल की सजा सुनाई गई, हालांकि समा का दावा था कि उनकी वे तस्वीरें फोन से चोरी करके बिना इजाजत के बांटी गई तीं. मिस्र के कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया से जुड़े कानून का पालन न करने पर 2 साल जेल की सजा और 300000 मिस्री पाउंड का जूर्माना हो सकता है.