Last Updated:March 21, 2025, 14:11 IST
Tamil Nadu: छह साल की मटिल्डा केत्सयाला ने अविश्वसनीय याददाश्त से 118 तत्वों की आवर्त सारणी मात्र 2 मिनट 11 सेकंड में याद कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. तंजावुर की यह बच्ची पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुकी है और असाधारण प्...और पढ़ें

6 साल की बच्ची का वर्ल्ड रिकॉर्ड
तमिलनाडु के तंजावुर की रहने वाली छह वर्षीय मटिल्डा केत्सयाला ने अपनी अद्भुत याददाश्त से सबको हैरान कर दिया है. उमा माहेश्वरी और शक्ति गणेशन की यह बेटी फिलहाल यूकेजी में पढ़ रही है. उनके माता-पिता ने उनकी स्मरण शक्ति को बेहतर बनाने के लिए तिरुक्कुरल, एक अक्षर और एक भाषा सीखने का प्रशिक्षण दिया.
विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
मटिल्डा ने अपनी याददाश्त के दम पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. उन्होंने रसायन विज्ञान की 118 तत्वों की आवर्त सारणी और उनके प्रतीकों को मात्र 2 मिनट 11 सेकंड में याद कर लिया. इस अविश्वसनीय उपलब्धि के साथ उन्होंने ‘बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करा लिया. खास बात यह है कि पिछला विश्व रिकॉर्ड तीन मिनट का था, जिसे मटिल्डा ने तोड़ दिया.
बचपन से दिखी असाधारण प्रतिभा
मटिल्डा के माता-पिता ने बताया कि जब वह ढाई साल की थी, तब उन्हें अहसास हुआ कि उनकी बेटी की स्मरण शक्ति असाधारण है. तभी से उन्होंने उसे तिरुक्कुरल और भाषाई अभ्यास में शामिल कर दिया. माता-पिता ने उसका पूरा सहयोग किया, जिससे मटिल्डा ने इस क्षेत्र में कई विश्व रिकॉर्ड हासिल किए.
महीनों की मेहनत और लगन का नतीजा
रसायन विज्ञान में दिलचस्पी के चलते मटिल्डा ने आवर्त सारणी को याद करने के लिए एक महीने तक अभ्यास किया. हालांकि, उसने इसके लिए अलग से अध्ययन करने के बजाय जब भी समय मिला, अभ्यास किया. कम उम्र में होने के कारण उसकी स्मरण शक्ति तेज है, जिससे उसने जल्दी सीख लिया. माता-पिता के सहयोग और खुद की रुचि के कारण मटिल्डा ने यह बड़ा मुकाम हासिल किया.
First Published :
March 21, 2025, 14:11 IST