Last Updated:March 23, 2025, 12:09 IST
Unique Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का मामला जब सुर्खियों में आया उसी समय बिहार के सीतामढ़ी का भी एक मामला सामने आया था. यहां पाकिस्तान की एक युवती अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंच गई थी. हालांकि, उसको...और पढ़ें

प्रेमी से मिलने आई पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर को सशर्त जमानत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. सीतामढ़ी में रहना होगा और हर माह कोर्ट-थाने में हाजिरी लगानी होगी. खादिजा अपने प्रेमी सैयद हैदर से मिलने भारत आई पर बॉर्डर पर पकड़ी गई.सीतामढ़ी. कहा जाता है कि प्यार यह एक ऐसा रोग है, जिसके लग जाने पर प्रेमी और प्रेमिका को न दिन का पता चलता है और न रात का. प्रेमी जोड़े पर प्यार का नशा पूरे परवान पर चढ़ता है, तो उसे न तो आगे दिखता है और न पीछे. ऐसे जोड़े को समाज क्या कहेगा इसकी तो कोई चिंता ही नहीं रहती है. बहुत से जोड़े ऐसे होते हैं जो प्यार की खातिर किसी भी हद तक चले जाते हैं. पाकिस्तान की युवती खादिजा नूर का मामला कुछ ऐसा ही अनोखा है. यह युवती अपने प्रेमी से मिलने दो देशों की सीमा को लांघकर पाकिस्तान से भारत पहुंची थी, लेकिन तब सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजरों से नहीं बच सकी थी और पकड़ ली गई थी. वह करीब ढाई वर्षों से सीतामढ़ी जेल में बंद रही, लेकिन पिछले 19 मार्च को पटना हाइकोर्ट से उसे सशर्त जमानत मिल गई.
हैदराबाद का रहने वाला है प्रेमी – गौरतलब है कि पाक युवती का प्रेमी सैयद हैदर है, जो भारत के हैदराबाद जा रहने वाला है. दोनों में प्यार संभवत: सोशल मीडिया के जरिए हुआ था. पाक युवती नूर ढाई वर्ष पूर्व नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी जिले अंतर्गत इंडो-नेपाल के भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर पहुंची थी, जहां से एसएसबी ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं, हैदराबाद से उसका प्रेमी हैदर भी बॉर्डर पर पहुंचा था और उसे भी पकड़ लिया गया था. कुछ दिनों बाद प्रेमी हैदर को सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से ही बेल मिल गयी थी, तो प्रेमिका नूर अब भी जेल में थी और उसे अब हाइकोर्ट पटना से जमानत मिली है.
पाकिस्तानी लड़की खादिजा नूर बिहार के सीतामढ़ी-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी गई थी और ढाई साल से जेल में बंद थी.
खादिजा नूर प्रेमी के साथ रह पाएगी
खादिजा नूर अब अपने प्रेमी के साथ रह सकेगी या नहीं यह सवालों के घेरे में है. हालांकि, हाइकोर्ट ने उसे हर माह कोर्ट और थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है.जब यह मामला सामने आया था उस समय यह खूब सुर्खियों में था. SSB, स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की गई थी.कई पहलुओं को देखा गया था.युवती के भारत विरोधी संगठन से तो नहीं उस बात की भी पड़ताल की गई थी. हालांकि अधिकांश जांच में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिल सका था.
खादिजा नूर को सशर्त मिली है जमानत
बता दें कि खादिजा नूर को हैदराबाद के उसके प्रेमी सैय्यद हैदर और उसके भाई ने जमानतदार बनकर उसे जेल से रिहा करवाया है. हालांकि, कोर्ट ने यह शर्त लगा दिया है कि जब तक केस की सुनवाई होगी तब तक खादीजा नूर को सीतामढ़ी जिले में ही कहीं रहना होगा. वहीं, कोर्ट ने उसके प्रेमी सैय्यद हैदर के पासपोर्ट और वीजा भी जब्त कर लिया है.खादीजा नूर को 19 मार्च 2025 को जेल से छोड़ दिया गया.हालांकि कोर्ट ने उसे हर महीने अदालत और थाने में हाजिरी लगाने की शर्त भी लगायी है.
Location :
Sitamarhi,Bihar
First Published :
March 23, 2025, 12:09 IST