इस गांव में एक नहीं, 4 मॉल, महिलाएं चला रही, बाजार से सस्ती मिलती हैं चीजें

9 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 12:55 IST

Unique Mall: अमरेली के मुझियासर गांव में 4 मॉल महिलाओं द्वारा संचालित हैं, जिनमें वर्षाबेन पटेल का "जय सिद्धेश्वर मॉल" प्रमुख है. ये मॉल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं.

इस गांव में एक नहीं, 4 मॉल, महिलाएं चला रही, बाजार से सस्ती मिलती हैं चीजें

महिलाएं चला रही हैं मॉल

हाइलाइट्स

अमरेली के मुझियासर गांव में 4 मॉल महिलाएं चला रही हैं.ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं ये मॉल.मॉल में चीजें बाजार से सस्ती मिलती हैं.

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के गांवों में अब मॉल का विस्तार हो रहा है. ग्रामीण लोगों की सुविधा के लिए गांवों में ही मॉल बनाए जा रहे हैं. अमरेली के बगसरा तालुका के मुझियासर गांव इसका उदाहरण है. इस छोटे से गांव में 4 मॉल शुरू हुए हैं. खास बात यह है कि ये मॉल महिलाएं चला रही हैं. मोटा मुझियासर गांव की वर्षाबेन पटेल ने 12वीं तक पढ़ाई की है और आज वे गांव में प्रसिद्ध “जय सिद्धेश्वर मॉल” की मालिक हैं. वर्षाबेन ने शुरुआत में लेडीज वियर की सिलाई और बिक्री करके गुजारा किया. ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और उनकी सलाह पर, उन्होंने छोटे पैमाने पर मॉल शुरू करने का विचार किया. धीरे-धीरे उन्होंने अपने मॉल का निर्माण किया और आज 10 साल से अधिक समय से वे सफलतापूर्वक मॉल का संचालन कर रही हैं.

एक दिन में ही वह चीज मंगवाकर ग्राहक को दे देती हैं
बता दें कि मोटा मुझियासर गांव में कुल 4 मॉल हैं और ये सभी मॉल महिलाएं चला रही हैं. मॉल में काम करने वाली सभी महिलाओं को अच्छा वेतन दिया जाता है और उनका भरण-पोषण अच्छी तरह से होता है. ये मॉल महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता का स्रोत बन गए हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रहे हैं. वर्षाबेन ने बताया कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. उनके मॉल में ग्राहकों को सभी चीजें शहर से कम दाम में मिलती हैं. अगर कोई चीज मॉल में उपलब्ध नहीं होती और ग्राहक को जरूरत होती है, तो वर्षाबेन एक दिन में ही वह चीज मंगवाकर ग्राहक को दे देती हैं.

मनिषाबेन गोंडल से मुझियासर गांव के मॉल में खरीदारी करने आई थीं. वे शादी के लिए खरीदारी करने आई थीं, क्योंकि यहां शादी से संबंधित सभी चीजें उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि, ‘त्रांबानी चीजें हों या किसी भी प्रकार के कपड़े, सब कुछ यहां मिल जाता है.’ मनिषाबेन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां काउंटर पर महिलाएं ही काम करती हैं, जिससे हर महिला बिना झिझक के खरीदारी कर सकती है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक, हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ मिल जाता है.

AC भूल जाइए! सिर्फ ₹900 में मिलेगा धांसू कूलर, बिजली भी बचाए और ठंडक भी भरपूर! जानिए कहां से खरीदें?

आबादी 8 से 10 हजार के आसपास है
मनिषाबेन के अनुसार, महानगरों में जो चीजें मिलती हैं, वह सब कुछ यहां गांव के इस मॉल में उपलब्ध है. और तो और, महानगरों की तुलना में यहां चीजें सस्ते दामों पर मिलती हैं. इसके अलावा, महिलाओं द्वारा संचालित होने के कारण, सुबह से शाम तक कभी भी इस मॉल में आकर आराम से खरीदारी की जा सकती है. अमरेली जिले के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. अपने ही प्रयासों से वे अच्छी आय प्राप्त कर रही हैं. जिले के एक गांव में, जिसकी आबादी 8 से 10 हजार के आसपास है, वहां के चारों मॉल महिलाएं ही चला रही हैं.

First Published :

March 18, 2025, 12:55 IST

homenation

इस गांव में एक नहीं, 4 मॉल, महिलाएं चला रही, बाजार से सस्ती मिलती हैं चीजें

Read Full Article at Source