इस देश के पूर्व राष्ट्रपति को जबरन प्लेन में बिठाकर कहां ले जाया गया? पूरे देश में बवाल

1 month ago

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उन पर राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान मादक पदार्थ विरोधी अभियान में मानवाधिकारों के हनन और हत्याओं के आरोप हैं. कुछ लोग इस कदम का स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दुतेर्ते को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस के प्रशासन की आलोचना की.

हिरासत से पहले मेडिकल

दुतेर्ते (79) मनीला से विमान के जरिए नीदरलैंड पहुंचे, जहां मंगलवार को आईसीसी के अपील पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नीदरलैंड की अदालत ने एक बयान में कहा कि किसी संदिग्ध के आने पर मानक प्रक्रियाओं के मुताबिक एहतियात के तौर पर उसे मेडिकल मदद उपलब्ध कराई जाती है और उसी क्रम में दुतेर्ते को भी मेडिकल सर्विस मुहैया कराई गई. हालांकि अदालत ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि दुतेर्ते का स्वास्थ्य कैसा है. एक एम्बुलेंस उस विमान के नजदीक पहुंची जिसमें दुतेर्ते सवार थे. इसके बाद चिकित्सक विमान के अंदर गए. इस दौरान पुलिस का एक हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे के करीब मंडराता रहा और बाद में पुलिस सुरक्षा में एक काली एसयूवी हवाई अड्डे से बाहर जाती दिखाई दी. 

आजीवन कारावास की सजा हो सकती है

ICC के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी. फिलीपीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को मनीला में जारी एक बयान में कहा कि हेग में मौजूद फिलीपीन दूतावास ने दुतेर्ते के आगमन पर उन्हें राजनयिक पहुंच मुहैया कराई. साथ ही ठंड़ के कपड़े और जरूरत का अन्य सामान भी मुहैया कराया गया. कुछ ही दिनों में दुतेर्ते को अदालत के सामने पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दोषी पाए जाने पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. 

30 हजार लोगों की हुई मौत

पीड़ित परिवारों ने दुतेर्ते की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है और उम्मीद जताई कि उन्हें इंसाफ मिलेगा. आईसीसी ने 2021 में कथित मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सामूहिक हत्याओं के आरोपों की जांच शुरू की. राष्ट्रीय पुलिस के मुताबिक दुतेर्ते के राष्ट्रपति कार्यकाल में इन घटनाओं में 6000 से ज्यादा लोग मारे गए थे, वहीं मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि 30 हजार लोग मारे गए थे.

Read Full Article at Source