NEOM Project: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की महत्वाकांक्षी परियोजना 'नियोम सिटी' पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. यह सपनों का यह शहर रेड सी के किनारे रेगिस्तान में बसाई जा रही है, जिसका मकसद दुबई जैसी आधुनिक और आकर्षक सिटी बनाना है. नियोम सिटी के जरिए प्रिंस सलमान सऊदी अरब में टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहते हैं. इस शहर में कई खास प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है. इन्हीं में से एक अनोखा और बेहद खास प्रोजेक्ट रेगिस्तान के पहाड़ पर बन रहे 'ट्रोजना' नाम का स्की रिसॉर्ट है.
यह स्की रिजॉर्ट सऊदी अरब के उत्तर-पश्चिम में जेबेल अल लॉज पहाड़ पर बन रहा है, जो 2500 मीटर की ऊंचाई पर है. यह रिजॉर्ट दुनिया का पहला वर्टिकल स्की विलेज भी होगा. इसकी खासियत यह है कि इसमें 30 किलोमीटर की आर्टिफिशियल स्की ढलानें होंगी. जबकि ये ढलानें ऊंचे होटल, विला और शॉपिंग मॉल के ऊपर बनाई जाएंगी. साथ ही, नकली बर्फ के लिए 57 अरब लीटर पानी कीआर्टिफिशियल झील भी बनेगी. यही वजह है कि रेगिस्तान में बन रहा है बर्फ का ये गांव किसी सपनों के शहर जैसा होगा.
Discover life at new heights—at the Ski Village. Experience the joy of waking up above the clouds, surrounded by endless experiences at every level. This is mountain living, elevated in every sense. Welcome to a lifestyle where the sky is truly the limit. pic.twitter.com/nxA11ZIQTz
— TROJENA (@NEOMTROJENA) March 5, 2025
प्रिंस सलमान के लिए बेहद खास प्रोजेक्ट
ट्रोजना स्की विलेज नियोम के तहत उन छह बड़े प्रोजेक्ट्स में से है, जो मोहम्मद बिन सलमान के लिए बेहद खास है. अगर प्रिंस सलमान नियोम प्रोजेक्ट को सफलता के साथ पूरा कर लेते हैं, तो ये उनके लिए बहुत बड़ी कामयाबी होगी. मोहम्मद बिन सलमान के 14 ट्रिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्ट का काम पिछले करीब 8 साल से चल रहा है. हालांकि, 2017 में शुरू हुई इस प्रोजेक्ट के लिए सऊदी सरकार के सामने फंड की कमी की बात सामने आई हैं.
वहीं, लोग सऊदी सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन करने का आरोप भी लगा रहे हैं.
'NOEM से सऊदी को क्या मिलने जा रहा है?'
नियोम प्रोजेक्ट के ट्रोजना स्की रिजॉर्ट के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर फिलिप गुलेट ने कहा कि इस शहर से अकाबा की खाड़ी और मिस्र को आराम से देखा जा सकता है, जो इसे बेहद खास बनाता है. उन्होंने कहा, 'अब दिखने लगा है कि NOEM से सऊदी को क्या मिलने जा रहा है? इसमें ट्रोजना के अलावा समुद्र तट के डेवलेप, कार-मुक्त शहर 'द लाइन', स्वचालित बंदरगाह और हवाई अड्डा शामिल हैं.'
फिलिप गुलेट ने कहा कि कहा कि NOEM प्रोजेक्ट पर एक मिलिट्री ऑपरेशन की तरह काम किया जा रहा है, क्योंकि दूरदराज के पहाड़ी इलाके में काम करना बहुत बड़ी चुनौती होती है. बावजूद इसके ट्रोजना की बर्फ मशीनों से बनाई जाएगी. इसके लिए हालिया सालों में बर्फ बनाने की तकनीक का टेस्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि ढलानों को ऐसे डिजाइन किया जा रहा है, ताकि इससे पर्यावरण पर खराब असर ना पड़े.