इसी साल बन जाएंगे सरकारी अफसर, गांठ बांध लें कुछ टिप्स, आपको ही मिलेगी नौकरी

1 day ago

नई दिल्ली (Sarkari Naukri Exam). अलग-अलग परीक्षाओं के आंकड़ों पर नजर डालकर हर साल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या का अंदाजा लगा सकते हैं. सिर्फ यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए ही 10 लाख से ज्यादा आवेदन आते हैं. इसी तरह से बड़ी संख्या में युवा शिक्षक भर्ती परीक्षा, एसएससी, राज्य लोक सेवा आयोग आदि की परीक्षाएं देते हैं. इनमें से काफी कैंडिडेट्स बिना कोचिंग के भर्ती परीक्षा की तैयारी करते हैं.

प्रतियोगी परीक्षा देने की शुरुआत भर्ती परीक्षा फॉर्म भरने के साथ होती है (Competitive Exams). ज्यादातर स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी भी शुरू कर देते हैं. इससे उनके बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाते हैं और परीक्षा तक उन्हें तैयारी के लिए काफी समय भी मिल जाता है (Government Exams). अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं दे रहे हैं तो जानिए बिना कोचिंग के उनकी तैयारी करने के खास टिप्स.

How to Crack Government Jobs without Coaching: बिना कोचिंग के सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?
प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने की वजह से कॉम्पिटीशन का लेवल भी ज्यादा रहता है. इसीलिए ज्यादातर उम्मीदवार इसमें पास होने के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं. हालांकि आप चाहें तो सही प्लानिंग के साथ बिना कोचिंग के सरकारी नौकरी की परीक्षा पास कर सकते हैं.

1. चेक करें जरूरी योग्यता और पात्रता: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो लोगों की सलाह के साथ ही खुद भी थोड़ी रिसर्च करें. कोई भी भर्ती परीक्षा फॉर्म भरने से पहले उस सरकारी नौकरी के लिए जरूरी योग्यता और पात्रता चेक कर लें.

2. समझें परीक्षा पैटर्न और सिलेबस: हर परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न अलग होता है. सबकी तैयारी भी उसी के हिसाब से करनी चाहिए. आप जो भी परीक्षा देने वाले हैं, उसका एग्जाम पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह से समझने के बाद ही तैयारी शुरू करें.

3. इकट्ठा करें स्टडी मटीरियल: सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए जो भी स्टडी मटीरियल चाहिए (जैसे पुस्तकें, ऑनलाइन कोर्स, पिछले सालों के पेपर और नोट्स आदि), उन्हें पहले ही इकट्ठा करके रख लें. इससे बाद में समय बर्बाद नहीं होगा.

4. जरूरी है टाइम टेबल: भर्ती परीक्षा की बेस्ट तैयारी करने के लिए प्रॉपर टाइम टेबल बनाएं और हर दिन उसका पालन भी करें. इसके लिए आपको खुद के साथ स्ट्रिक्ट होना पड़ेगा और अपनी एक दिन की पढ़ाई को अगले दिन के लिए न टालें.

5. मॉक टेस्ट से मिलेगी मदद: आप जिन भी सीनियर्स, टीचर्स, मेंटॉर्स आदि से बात करेंगे, सभी मॉक टेस्ट का महत्व समझाएंगे. हफ्ते में 1 दिन मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें. इससे अपनी तैयारी को एनालाइज करने में मदद मिलती है.

6. पिछले सालों के पेपर से करें प्रैक्टिस: किसी भर्ती परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझने के लिए पिछले कुछ सालों के पेपर से प्रैक्टिस करना जरूरी है. इसके साथ ही उन विषयों पर ज्यादा फोकस करें, जिनमें आप कमजोर हैं.

7. इंटरव्यू के लिए रहें तैयार: ज्यादातर सरकारी नौकरियों में फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू के जरिए होता है. अगर आप पहला और दूसरा राउंड क्लियर कर चुके हैं तो बिना समय गंवाए इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दें. अपने कॉन्फिडेंस पर काम करें.

8. समझें आवेदन प्रक्रिया: हर भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया अलग होती है. आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया समझना जरूरी है. फॉर्म जमा करने, उसमें करेक्शन करने, एडमिट कार्ड जारी होने, एग्जाम कब है जैसी डेट्स को कैलेंडर में मार्क करके रखें.

9. चेक कर लें एग्जाम सेंटर: सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर अलॉट किए जाते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एग्जाम सेंटर की डिटेल्स परीक्षा डेट से पहले ही चेक करके रखें. आपको वहां पहुंचने का रूट और ऑल्टरनेटिव रास्तों की जानकारी होनी चाहिए.

10. खुद का रखें खास ख्याल: भर्ती परीक्षा में सफल होने के लिए खुद पर आत्मविश्वास होना जरूरी है. आप हर दिन खुद को समझाएं कि आप इसमें पास हो जाएंगे. इस भरोसे के साथ ही अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें- अप्रेंटिसशिप और इंटर्नशिप में क्या अंतर है? फर्क समझने के बाद ही करें अप्लाई

How to prepare for Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?
1- रोजाना पढ़ाई करें.
2- टाइम मैनेजमेंट पर फोकस.
3- मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें.
4- अपनी कमजोरियों पर ध्यान दें.
5- सोच को पॉजिटिव रखें.
6- पर्याप्त नींद लें.
7- हेल्दी डाइट है जरूरी.
8- योग और व्यायाम करें.

यह भी पढ़ें- फर्जी हो सकता है ऑफर लेटर, फंस गए चक्कर में तो होंगे परेशान

Tags: Competitive exams, Entrance exams, Sarkari Naukri, Sarkari Result

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 10:59 IST

Read Full Article at Source