Last Updated:March 31, 2025, 10:14 IST
Eid Dry Day in Delhi: आज दिल्ली में ईद के मौके पर दिल्ली में सरकारी छुट्टी है. ऐसे में ठेके भी बंद हैं. सीएम रेखा गुप्ता के एक्साइज विभाग ने अप्रैल में तीन ड्राई डे घोषित किए हैं: 6 अप्रैल राम नवमी, 10 अप्रैल ...और पढ़ें

अप्रैल में 3 दिन ड्राई डे घोषित किए गए हैं. (File Photo)
हाइलाइट्स
दिल्ली में अप्रैल में तीन ड्राई डे घोषित.6 अप्रैल, 10 अप्रैल और 18 अप्रैल को ठेके बंद रहेंगे.राम नवमी, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे पर ड्राई डे.Eid Dry Day in Delhi: आज ईद का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर राजधानी दिल्ली सहित देश भर में सरकारी छुट्टी है. ऐसे में ठेकों को भी बंद रखा गया है. कल यानी मंगलवार को अप्रैल के महीने की शुरुआत हो रही है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के एक्साइज विभाग ने अप्रैल में ड्राई डे की तारीखों की लिस्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि तीन दिनों तक शहर में ठेके बंद रहेंगे. सबसे पहले राम नवमी पर छह अप्रैल को ड्राई डे की घोषणा की गई है. इसके बाद 10 अप्रैल को महावीर जयंति के उपलक्ष में दिल्ली में ड्राई डे रहा. अंत में 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर भी दिल्ली में ठेके बंद रहेंगे. मई में भी एक ड्राई डे रखा गया है.
दिल्ली सरकारी की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 12 मई को बुद्ध पुर्णिमा पर भी दिल्ली में ठेके बंद रहेंगे. इसके बाद जून में बकरीद पर भी दिल्ली में ड्राई-डे रहेगा. सात जून को बकरीद पर ठेके बंद रहेंगे. सभी राज्य सरकारें अपने प्रदेश में मनाए जाने वाले पर्व और उत्सव के मुताबिक ड्राई डे घोषित करती है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में शांति बनाए रखना और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग शांतिपूर्वक अपने क्षेत्र के त्योहार मना सकें.
क्या होता है ड्राई डे?
ड्राई-डे पर शराब बेचना, खरीदना या परोसना बैन होता है। देशभर में कई त्योहार होते हैं, कई राष्ट्रीय त्योहार भी होते हैं, ऐसे में राज्य सरकारों की तरफ से उस खास दिनों पर कर रेस्तरां, पब, बार और शराब की दुकानों पर शराब बेचना, खरीदना या परोसना पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दी जाती है. सरकार इन प्रतिबंधों को त्योहारों और राष्ट्रीय महत्व के दिनों पर लागू करती है. अगर कोई रेस्तरां, पब या शराब की दुकान वाला इस आदेश का पालन नहीं करता तो उसपर एक्शन लिया जाता है. नियम के तहत उसका लाइसेंस तक कैंसल किया जा सकता है.
First Published :
March 31, 2025, 10:11 IST