Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश हो रही है और तेजी के साथ लाल सुर्ख, खून जैसा कुछ समुद्र में जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर कुछ लोग काफी हैरान हैं, क्योंकि खून जैसा दिखने वाली यह चीज बहुत बड़ी तादाद में वहां मौजूद है. हालांकि इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है.
क्या है लाल रंग की वजह?
यह वीडियो हॉर्मुज़ के मशहूर रेड बीच वीडियो है. इस अनोखे मंजर ने लोगों के मन में डर और हैरानी दोनों की भावनाएं पैदा कर दी हैं. कई लोगों ने इसे जलवायु परिवर्तन या किसी रहस्यमय घटना से जोड़ने की कोशिश भी की, हालांकि हकीकत बहुत ही साधारण सी है. दरअसल यह बारिश का पानी है और एक खास किस्म की मिट्टी की वजह से खून जैसा दिखाई दे रहा है.
पिछले महीने वायरल हुआ था वीडियो
हालांकि यह वीडियो पिछले महीने भी सामने आया था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो को एक टूर गाइड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था,'हॉर्मुज के मशहूर रेड बीच पर भारी बारिश की शुरुआत. सेरासीमा के टूरिस्ट्स के लिए यह नज़ारा बेहद अद्भुत है.' यह कैप्शन फारसी में लिखा गया था.
लाल हो जाती हैं समुद्र की लहरें
यह बीच ईरान के हॉर्मुज़ द्वीप पर मौजूद है, जिसे 'रेनबो आइलैंड' भी कहा जाता है. यह इळाका बहुत कम आबादी वाला और प्राकृतिक रूप से काफी हद तक अछूता है. यह अनोखी घटना पूरे साल कभी भी देखी जा सकती है, इसलिए जो भी पर्यटक इस द्वीप की यात्रा करते हैं, वे इस अद्भुत नज़ारे के गवाह बन सकते हैं. इस लाल रंग के पीछे की असली वजह मिट्टी में मौजूद आयरन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा है. जब यह खनिज समुद्र के पानी के साथ मिलते हैं तो समुद्र की लहरें भी लाल रंग में रंगी हुई नजर आती हैं.