उग्रवादी-अलगाववादियों को दिया गया लाइसेंस... कनाडा के बिगड़ते रिश्ते पर भारत

6 hours ago

Last Updated:March 21, 2025, 19:08 IST

India-Canada Relation: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्तों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, "भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट का कारण देश में उग्रवादी और अलगाववादी तत्वों ...और पढ़ें

उग्रवादी-अलगाववादियों को दिया गया लाइसेंस... कनाडा के बिगड़ते रिश्ते पर भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताणधीर जायसवाल शुक्रवार को साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान. (फोटो ANI)

हाइलाइट्स

भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट का कारण उग्रवादी तत्वों को लाइसेंसभारत ने कनाडा पर खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगायाभारत-चीन और भारत-अमेरिका संबंधों पर भी विदेश मंत्रालय ने अपडेट दिया

India-Canada Relation: शुक्रवार को भारत ने भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट का कारण ओटावा द्वारा देश में उग्रवादी और अलगाववादी तत्वों को दिया गया लाइसेंस बताया. शुक्रवार को एक साप्ताहिक ब्रीफिंग में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट का कारण देश में उग्रवादी और अलगाववादी तत्वों को दिया गया लाइसेंस है. हमारी उम्मीद है कि हम आपसी विश्वास और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को फिर से बना सकते हैं.”

भारत और कनाडा के बीच तनाव साल 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बढ़ गया. कनाडाई अधिकारियों ने भारतीय संलिप्तता का आरोप लगाया, जिसे नई दिल्ली ने सख्ती से खारिज कर दिया. इस राजनयिक विवाद के कारण दोनों देशों ने वरिष्ठ राजनयिकों को निष्कासित कर दिया, जिससे संबंध और बिगड़ गए.

#WATCH | Delhi: On India-Canada relations, MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal says, “The downturn in India-Canada relations was caused by the license that was given to the extremist and secessionist elements in the country. Our hope is that we can rebuild our ties based on… pic.twitter.com/on36QS3aYr

— ANI (@ANI) March 21, 2025

पढ़ें- मंदिर के आगे मुमताज होटल नहीं खुलेगा, यहां होने वाला था ये काम, अब नहीं होगा

भारत ने बार-बार कनाडा की आलोचना की है कि वह खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा है. जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर कर रहे हैं. इसमें पूजा स्थलों पर तोड़फोड़, राजनयिकों को धमकियां और भारतीय नेताओं के खिलाफ हिंसा का महिमामंडन शामिल है.

चीन-अमेरिका से भी संवाद पर विदेश मंत्रालय ने दिया अपडेट
जायसवाल ने भारत-चीन संबंधों पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कज़ान में हुई बैठक के बाद से रचनात्मक संवाद जारी है. इसके साथ ही उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर कहा कि दोनों सरकारें BTA के लिए एक ढांचा तैयार करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, जिसका उद्देश्य व्यापार का विस्तार करना, बाजार पहुंच को बढ़ाना, और शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को कम करना है.

रूस-यूक्रेन पर भी दोहराई भारत की स्थिति
जायसवाल ने यूक्रेन-रूस संघर्ष पर भारत की स्थिति को दोहराया. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा दोनों पक्षों और अन्य प्रमुख हितधारकों के बीच संवाद और कूटनीति के माध्यम से एक स्थायी समाधान के लिए ईमानदार और व्यावहारिक सगाई की वकालत की है.

First Published :

March 21, 2025, 19:08 IST

homenation

उग्रवादी-अलगाववादियों को दिया गया लाइसेंस... कनाडा के बिगड़ते रिश्ते पर भारत

Read Full Article at Source