उड़ते प्‍लेन में अपने आप बंद हो गई फ्यूल सप्‍लाई, सांसद बताई डराने वाली घटना

4 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 20:29 IST

राज्यसभा में सांसद अशोक चव्हाण ने एक ऐसा विमान हादसा बताया, जिससे पूरे सदन में सन्नाटा छा गया. उन्होंने जापान की एक उड़ान का जिक्र करते हुए कहा कि टोक्यो से ओसाका जा रही फ्लाइट में अचानक हवा में फ्यूल सप्लाई बं...और पढ़ें

उड़ते प्‍लेन में अपने आप बंद हो गई फ्यूल सप्‍लाई, सांसद बताई डराने वाली घटनाप्‍लेन क्रैश पर सांसद ने डरा देने वाली घटना बताई. (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

हाइलाइट्स

अशोक चव्हाण ने राज्यसभा में बोइंग की फ्यूल समस्या का ज‍िक्र किया.टोक्यो-ओसाका फ्लाइट में उड़ते वक्त अपने आप बंद हुई फ्यूल सप्लाई.मंत्री ने कहा-हादसे की जांच निष्पक्ष और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार हो रही.

राज्‍यसभा में सोमवार को एक ऐसा वाकया सुनने को मिला जिसने सदन में बैठे सांसदों को चौंका दिया. महाराष्ट्र से सांसद अशोक चव्हाण ने बोइंग एयरक्राफ्ट की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा मामला उठाया. उन्‍होंने जापान की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, हाल में Nippon Airways की एक फ्लाइट जो टोक्यो से ओसाका जा रही थी, उसमें हवा में उड़ते समय अपने आप फ्यूल सप्‍लाई कट हो गई. मतलब, फ्यूल सप्लाई रुक गई थी जबकि विमान आसमान में था. यह सुनते ही कई सांसदों ने आश्चर्य जताया और सदन में सन्नाटा छा गया. ठीक ऐसा ही कुछ अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश में भी हुआ था.

अशोक चव्हाण ने कहा, मैंने जब यह रिपोर्ट पढ़ी तो रोंगटे खड़े हो गए. सोचिए, अगर बीच उड़ान में विमान को ईंधन मिलना बंद हो जाए और पायलट को इसकी भनक तक न लगे, तो क्या होगा? यह महज जापान की बात नहीं है, इससे हम सबको सावधान होने की जरूरत है. उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या भारत ने बोइंग से इस तरह की किसी घटना पर सफाई मांगी है, खासकर जब भारत में भी बोइंग के विमान उड़ रहे हैं और कुछ समय पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी एक बड़ा टेक्निकल इशू सामने आया था. उन्होंने यह जानना चाहा कि क्या DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) इस मामले पर बोइंग से रिपोर्ट तलब करेगा.

एअर इंडियाच्या अहमदाबाद-लंडन विमानाचा अपघात झाल्यानंतर प्रवाशांच्या सुरक्षेसाठी केंद्र सरकारने केलेल्या उपाययोजनांबाबत आज मी राज्यसभेत प्रश्न विचारला होता. यावर उत्तर देताना अपघाताच्या नेमक्या कारणांवर अंतिम अहवालानंतरच प्रकाश पडेल, असे केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री के. राममोहन… pic.twitter.com/phVjNOOIri

अहमदाबाद की घटना भी आई चर्चा में
चव्हाण ने याद दिलाया कि कुछ दिन पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक बोइंग विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी और उसे उड़ान से पहले रोकना पड़ा. उन्होंने पूछा, क्या उस घटना की जांच पूरी हुई? और क्या उसमें भी फ्यूल सिस्टम या कोई सेंसर फेल्योर शामिल था? अशोक चव्हाण ने आग्रह किया कि बोइंग जैसे ग्लोबल विमान निर्माता की जवाबदेही तय होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जापान जैसी घटनाएं भारत में दोहराई गईं, तो उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने सरकार से गुजारिश की कि वे एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस से जुड़े टेक्निकल डेटा की समीक्षा करें.

मंत्री ने क्‍या कहा
बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण ने पूछा कि बोइंग 787-8 विमान के दोनों इंजनों का फ्यूल कंट्रोल स्विच ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ में क्यों चला गया, जैसा कि AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि इस फ्यूल कट-ऑफ की असली वजह क्या थी और सरकार क्या कदम उठा रही है. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जरापु ने कहा क‍ि एयरक्राफ्ट एक्‍स‍िडेंट ब्‍यूरो (AAIB) पूरी तरह निष्पक्ष है और वह अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत जांच कर रहा है. जल्‍द ही नतीजे सामने आएंगे.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

उड़ते प्‍लेन में अपने आप बंद हो गई फ्यूल सप्‍लाई, सांसद बताई डराने वाली घटना

Read Full Article at Source