उत्तराखंड में आज मौसम लेगा करवट, बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना

50 minutes ago

Last Updated:December 08, 2025, 06:42 IST

Uttarakhand Weather Today: 8 दिसंबर को उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड रहेगी. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरा व हल्की बारिश की संभावना है. तापमान मैदानी हिस्सों में 4–7°C और पहाड़ों में शून्य से नीचे जा सकता है. घना कोहरा, पाला और फिसलन से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

उत्तराखंड में आज मौसम लेगा करवट, बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना

ऋषिकेश : 8 दिसंबर को उत्तराखंड में ठंड और मौसम के तेवर दोनों सख्त रह सकते हैं. राज्य के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहने के साथ हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. खासकर ऊंचाई वाले जिलों में बर्फ गिरने और मैदानों में कोहरा छाने से मौसम और अधिक कठोर महसूस होगा. ठंडी हवाएं, बढ़ती नमी और कम होते तापमान के कारण लोगों को पूरे दिन ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है.  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय मैदानी इलाकों में तापमान लगभग 4°C से 7°C के बीच रह सकता है, जबकि पहाड़ी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान 0°C से नीचे तक गिरने का अनुमान है. इस दौरान घना कोहरा और पाले के कारण दृश्यता काफी कम हो सकती है. कुछ जगहें ऐसी भी रहेंगी जहां सड़कें फिसलन भरी होंगी और वाहन चलाने में परेशानी अधिक होगी.

दोपहर में हालांकि हल्की धूप निकलने की संभावना है, लेकिन यह ठंड कम करने में बहुत कारगर नहीं होगी. मैदानों में अधिकतम तापमान 15°C से 18°C तक पहुंच सकता है, जबकि पहाड़ी जगहों में पारा 6°C से 10°C के बीच ही सीमित रहेगा. बादलों का आवागमन जारी रहेगा, और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी भी संभवना है. हिमाचल और जम्मू कश्मीर की ठंडी हवाएं उत्तराखंड की तरफ बहती रहेंगी, जिससे ठिठुरन लगातार बनी रहेगी.

शाम और रात में मौसम और ज्यादा सख्त हो जाएगा. मैदानी शहरों में रात का तापमान 5°C से 8°C के बीच जा सकता है, जबकि पहाड़ियों में यह –1°C से 2°C तक गिर सकता है. अगर दिन में बर्फबारी हुई, तो रात तक सड़कों पर पाला जमने की संभावना ज्यादा होगी. यह स्थिति परिवहन, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए चुनौती पैदा कर सकती है. हवा ठंडी होने के साथ-साथ नमी और बढ़ाने लगेगी, जिससे शरीर में कंपकंपी अधिक महसूस होगी.

About the Author

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल...और पढ़ें

Location :

Dehradun,Dehradun,Uttarakhand

First Published :

December 08, 2025, 06:42 IST

homeuttarakhand

उत्तराखंड में आज मौसम लेगा करवट, बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना

Read Full Article at Source