उद्धव 2 दिनों के लिए आ रहे दिल्ली, राहुल गांधी ने क्यों दिया स्पेशल न्योता?

5 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 23:45 IST

उद्धव 2 दिनों के लिए आ रहे दिल्ली, राहुल गांधी ने क्यों दिया स्पेशल न्योता?'इंडिया' गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उद्धव ठाकरे दिल्ली आ रहे हैं. (फाइल फोटो)

मुंबई. शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में भाग लेने के लिए छह से आठ अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे. पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने रविवार को यह जानकारी दी. राउत ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ठाकरे को बैठक के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि बैठक में शिवसेना (उबाठा) प्रमुख हिंदी को थोपने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाते रहे हैं और बैठक के दौरान इस मुद्दे के भी उठने की संभावना है. राउत ने संवाददाताओं से कहा, “उद्धव ठाकरे छह से आठ अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे. वह वहां सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वह ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के लिए वहां मौजूद रहेंगे.”

दिल्ली की यात्रा के दौरान ठाकरे के ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के घटक दलों के सदस्यों से भी मिलने की संभावना है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

August 03, 2025, 23:45 IST

homenation

उद्धव 2 दिनों के लिए आ रहे दिल्ली, राहुल गांधी ने क्यों दिया स्पेशल न्योता?

Read Full Article at Source