Marriage trend with Foreigner: जीवन में रिश्ते और साझेदारी की अहमियत किसी से छिपी नहीं है. अकेलापन एक ऐसी भावना है जिससे बचने के लिए लोग प्यार और संगति की तलाश करते हैं. चाहे वह दोस्ती हो प्रेम संबंध हो या शादी हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है. आज की डिजिटल दुनिया में रिश्तों की परिभाषा और तलाशने के तरीके बदल रहे हैं. अब शादी और जीवनसाथी चुनने की प्रक्रिया भी ग्लोबल होती जा रही है. खासतौर पर दक्षिण कोरिया में जहां युवा विदेशी पार्टनर को प्राथमिकता देने लगे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में बहुसांस्कृतिक विवाहों का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है जो समाज में बदलते विचारों और नए रिश्तों की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है.
विदेशी जीवनसाथी तलाशने का चलन..
असल में दक्षिण कोरिया में विदेशी जीवनसाथी तलाशने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक लगातार तीसरे साल बहुसांस्कृतिक विवाहों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2023 में ऐसे विवाहों की संख्या 20,759 तक पहुंच गई, जो 2022 के 19,717 की तुलना में 1,042 अधिक है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रवृत्ति महामारी के बाद दोबारा जोर पकड़ रही है, जब अंतरराष्ट्रीय शादियों में भारी गिरावट देखी गई थी.
विवाहों की संख्या में भारी गिरावट?
कोविड 19 के कारण 2020 में अंतरराष्ट्रीय विवाहों की संख्या में भारी गिरावट आई थी और यह 24,000 से घटकर लगभग 15,000 रह गई थी. 2021 में यह आंकड़ा और घटकर 13,000 रह गया. हालांकि, 2022 में इसमें फिर से इजाफा हुआ और 16,666 विवाह दर्ज किए गए. 2023 में यह संख्या और बढ़ गई हालांकि कुल विवाहों में बहुसांस्कृतिक शादियों की हिस्सेदारी 9.3% रही, जो 2022 के 10.1% से थोड़ी कम है.
इन विवाहों में वियतनामी महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे अधिक 32.1% रही, जबकि 16.7% चीनी और 13.7% थाईलैंड की महिलाओं ने कोरियाई नागरिकों से शादी की. वहीं, विदेशी पतियों में 28.9% अमेरिकी, 17.6% चीनी और 15% वियतनामी नागरिक थे. इसके अलावा, ऐसे जोड़ों के बीच तलाक की दर में 1.4% की मामूली गिरावट देखी गई और 2024 में कुल 6,022 तलाक दर्ज किए गए.