Consulates in USA: अमेरिका भले ही इस समय भारत को लेकर गरम दिख रहा है लेकिन भारत बहुत ही संजीदगी से काम ले रहा है. अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाई है. साथ ही कुछ भारतीय कंपनियों पर भी एक्शन लिए हैं. लेकिन इन सबके बीच भारत ने अमेरिका में अपने वाणिज्य दूतावास सेवाओं के विस्तार की बड़ी घोषणा की है. भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने गुरुवार को जानकारी दी कि अमेरिका में आठ नए Indian Consular Application Centres खोले जाएंगे.
भारत का यह ऐलान तब आया है जब...
असल में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा का यह ऐलान तब आया है जब अमेरिका इस समय भारत के साथ कुछ गरमी से पेश आ रहा है. फिलहाल भारत का यह ऐलान वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों को तेज और आसान सेवाएं देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. राजदूत क्वात्रा ने बताया कि ये नए केंद्र बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्रॉइट, एडिसन, ऑरलैंडो, रैले और सैन होजे शहरों में शुरू किए जाएंगे.
उन लोगों को खास फायदा होगा जो..
इसके अलावा यह भी बताया गया कि जल्द ही लॉस एंजेलिस में भी एक और वाणिज्य दूतावास केंद्र खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के खुलने से सेवाएं पहले की तुलना में ज्यादा सुलभ और तेज होंगी. 1 अगस्त 2025 से सभी भारतीय वाणिज्य दूतावास केंद्र अब शनिवार को भी खुले रहेंगे. जिससे लोगों को सप्ताहांत में भी सेवाएं मिल सकेंगी. इससे उन लोगों को खास फायदा होगा जो सप्ताह के दिनों में ऑफिस या अन्य कामों में व्यस्त रहते हैं.
क्वात्रा ने यह भी बताया कि कुछ खास सेवाएं अब भी दूतावास से ही मिलेंगी लेकिन ज्यादातर "मिसलेनियस कांसुलर सर्विसेज" जैसे पासपोर्ट, वीजा, OCI आदि अब इन नए केंद्रों पर भी आसानी से मिल सकेंगी. उन्होंने भारतीय समुदाय से आग्रह किया कि वे भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर जाकर इन सेवाओं की जानकारी नियमित रूप से चेक करते रहें.
बता दें कि विदेश मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में करीब 54 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं. इनमें से लगभग 20 लाख एनआरआई हैं. यह समुदाय भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा है. इससे पहले इस साल जनवरी में अमेरिका ने भी बेंगलुरु में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोला था जो भारत में उसका पांचवां कांसुलेट है.
FAQ
Q1: अमेरिका में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास केंद्र कब से शुरू होंगे?
Ans: ये सभी नए केंद्र 1 अगस्त 2025 से काम करना शुरू करेंगे.
Q2: कितने नए Indian Consular Application Centres खोले जा रहे हैं और कहाँ?
Ans: अमेरिका में 8 नए केंद्र खोले जा रहे हैं. बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्रॉइट, एडिसन, ऑरलैंडो, रैले और सैन होजे.
Q3: इन केंद्रों से किन सेवाओं का लाभ मिलेगा?
Ans: पासपोर्ट, वीज़ा, OCI जैसी मिसलेनियस कांसुलर सेवाएं अब इन नए केंद्रों से मिल सकेंगी.