एक तीर से दो निशाना कोई डॉ. जयशंकर से सीखे, पाकिस्तान-बांग्लादेश को लपेटा

11 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 12:02 IST

S Jaishankar : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रायसीना डायलॉग में पाकिस्तान पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यवस्था जरूरी है, वरना छोटे देश भी चरमपंथी गतिविधियों का फायदा उठा सकत...और पढ़ें

एक तीर से दो निशाना कोई डॉ. जयशंकर से सीखे, पाकिस्तान-बांग्लादेश को लपेटा

डॉ. एस जयशंकर. (PTI)

हाइलाइट्स

डॉ. जयशंकर ने रायसीना डायलॉग में पाकिस्तान पर निशाना साधावैश्विक व्यवस्था की जरूरत पर जोर दियाछोटे देशों की ओर से खतरा बनने पर भी उन्होंने चेतावनी दी

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की हाजिर जवाबी की तारीफ पूरी दुनिया करती है. वहीं, दुश्मनों को मीठे-मीठे शब्दों से मारना भी उन्हें बहुत अच्छे से आता है. भारत के प्रमुख जियोपॉलिटिकल और जियोइकोनॉमिक कॉन्फ्रेंस रायसीना डायलॉग में भी डॉ. जयशंकर ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसपर हमला बोला. दरअसल एक पैनल डिस्कशन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें वैश्विक व्यवस्था की जरूरत और जोखिम भरे देशों की ओर से पैदा होने वाले खतरों पर बात की गई, चाहे उनका आकार छोटा ही क्यों न हो. डॉ. जयशंकर ने इसी दौरान पाकिस्तान का जिक्र किया.

डॉ. जयशंकर ने कहा, ‘जिस तरह एक देश के लिए घरेलू व्यवस्था जरूरी है, वैसे ही दुनिया के लिए एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था भी जरूरी है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई वैश्विक व्यवस्था नहीं होगी तो इससे सिर्फ बड़े देशों को ही फायदा नहीं होगा. कोई भी देश चरमपंथी स्थिति में होगा, वह इसका फायदा उठाएगा.’ उनका यह जवाब पाकिस्तान को लेकर एक तंज है. उन्होंने कहा, ‘जोखिम भरा देश बनने के लिए आकार में बड़ा होना जरूरी नहीं है. हमारे पड़ोसी इसका उदाहरण हैं. हमारे कई छोटे पड़ोसियों ने यह साबित किया है.’ डॉ. जयशंकर की ओर से ‘पड़ोसियों’ शब्द का इस्तेमाल करना माना जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश पर भी निशाना साधा है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 18, 2025, 12:02 IST

homeworld

एक तीर से दो निशाना कोई डॉ. जयशंकर से सीखे, पाकिस्तान-बांग्लादेश को लपेटा

Read Full Article at Source