'एक देश, एक चुनाव' पर आज JPC की बैठक, जगदीश टाइटलर के लिए बड़ा दिन

3 hours ago

Live now

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 11, 2025, 08:26 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पप्पू यादव और महाराष्‍ट्र नवनिर्मण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बीच जुबानी टकराव थम नहीं रहा है. वहीं, संसद के मानसून सत्र की गतिविधियां तेज हो गई हैं.

'एक देश, एक चुनाव' पर आज JPC की बैठक, जगदीश टाइटलर के लिए बड़ा दिन

'एक देश, एक चुनाव' पर जेपीसी की अहम बैठक होगी.

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: ‘एक देश, एक चुनाव’ पर सरगर्मी बढ़ने लगी है. इस मसले पर शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को संयुक्‍त संसदीय दल (JPC) की अहम बैठक होने वाली है. बैठक में इस अहम मसले के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श हो सकता है. संसद के मानसून सत्र को लेकर भी महत्‍वपूर्ण बैठक होनी है. पप्‍पू यादव और राज ठाकरे के बीच जारी जुबानी जंग अब निचले स्‍तर तक पहुंच चुकी है. पप्पू यादव ने राज ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लड़ना आता है. हम लड़ लेंगे आपसे. कभी मुंबई से निकलकर देखिएगा, तब पता चलेगा दुनिया कहां है. इसके अलावा महााष्‍ट्र से भी बड़ी खबर सामने आई है. इन्‍कम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट ने फडणवीस सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के सीनियर लीडर संजय सिरसाट को नोटिस थमाया है. इसपर उन्‍होंने कहा है कि वह ऐसा नहीं कहेंगे कि शिवसेना को दबाने की कोशिश की जा रही है. एंजेसी अपना काम कर रही है.

पश्चिम बंगाल में अब सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में एक सनसनीखेज घटना में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना काशीपुर थाना क्षेत्र के भांगर खालपार में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने रज्जाक खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. पुलिस के अनुसार, हमले में रज्जाक खान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक हिंसा का परिणाम हो सकता है.

इलाके में तनाव

तृणमूल कांग्रेस विधायक सौकत मोल्ला ने आरोप लगाया कि रज्जाक खान भांगर विधानसभा क्षेत्र में हमारे सक्रिय और मजबूत कार्यकर्ता और नेता थे. उन्‍होंने आरोप लगाया कि आईएसएफ समर्थित असामाजिक तत्वों ने नौशाद सिद्दीकी के इशारे पर यह सब किया है. भांगर क्षेत्र में आईएसएफ के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. हमने पुलिस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है. रज्जाक खान भांगर इलाके में तृणमूल के एक सक्रिय कार्यकर्ता थे और स्थानीय स्तर पर उनकी अच्छी-खासी पहचान थी. उनकी हत्या की खबर से इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों और तृणमूल समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

सीसीटीवी कैमरों की जांच

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि रज्जाक खान एक समर्पित कार्यकर्ता थे. हम सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. आपको बता दें कि भांगर और आसपास के इलाकों में पहले भी राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके कारण यह क्षेत्र अक्सर चर्चा में रहता है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच का भरोसा दिया है. इस हत्या के बाद भांगर में तनावपूर्ण है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'एक देश, एक चुनाव' पर आज JPC की बैठक, जगदीश टाइटलर के लिए बड़ा दिन

Read Full Article at Source