Last Updated:October 27, 2025, 11:47 IST
मोदी सरकार के नेतृत्व में रिन्यूएबल एनर्जी में क्रांति आई है. 2014 से क्षमता लगभग तीन गुना बढ़कर जून 2025 तक 226.8 गीगावाट हो गई. इसे बढ़ावा देने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2025 (आरईआई) एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है.
एक्सपो में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने का तैयार ब्लू प्रिंट.नई दिल्ली. देश में ईवी को बढ़ावा देने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी पर लगातार जोर दिया जा रहा है. है. रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय अन्य मंत्रालयों और संगठनों के साथ मिलकर केन्द्र सरकार के लक्ष्य को पूरा करने प्रयास कर रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2025 (आरईआई) एक्सपो का आयोजन नोएडा के एक्सपोट मार्ट में होने जा रहा है, जो 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक चलेगा. इसमें देश विदेश की कई कंपनियां भाग ले रही हैं.
भारत तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी में आगे बढ़ रहा है. 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है. रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय मुख्य एजेंसी है, जबकि आईआरईडीए जैसी संस्थाएं वित्तीय मदद देती हैं. 2014 में 35 गीगावाट से बढ़कर आज रिन्यूएबल क्षमता 197 गीगावाट हो गई है, मुख्य रूप से सोलर और विंड पर केंद्रित है. 2030 तक 5 मिलियन टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य भी है, जिसके लिए 125 गीगावाट अतिरिक्त रिन्यूएबल एनर्जी चाहिए. जून 2024 के 1.4 गीगावाट से जून 2025 में 7.3 गीगावाट हो गया, यानी 400 फीसदी से ज्यादा सालाना वृद्धि हुई है. अतिरिक्त रिन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2025 (आरईआई) एक्सपो आयोजन किया जा रहा है, जिसमें द बैटरी शो इंडिया (टीबीएसआई) का तीसरा संस्करण शामिल होगा. इन दोनों से मिलकर भारत के स्वच्छ और ग्रीन एनर्जी को मजबूत बनाने का लक्ष्य है.
मोदी सरकार के नेतृत्व में रिन्यूएबल एनर्जी में क्रांति आई है. 2014 से क्षमता लगभग तीन गुना बढ़कर जून 2025 तक 226.8 गीगावाट हो गई. पिछले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 25 गीगावाट जोड़े गए. पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना से 20 लाख से ज्यादा घरों में सोलर लग चुका है, लक्ष्य 1 करोड़ घरों का है जो 30 गीगावाट रूफटॉप सोलर जोड़ेगा. आरईआई एक्सपो ऊर्जा स्वतंत्रता और स्थिरता को मजबूत करेगा. भारत अब आधी से ज्यादा बिजली स्वच्छ स्रोतों से पैदा करता है, जो हमें ग्लोबल ग्रीन एनर्जी लीडर बना रहा है. एक्सपो में सोलर मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी स्टोरेज, ईवी चार्जिंग, बायोमास और विंड सॉल्यूशंस दिखेंगे. एक्सपो में 1,050 से ज्यादा प्रदर्शक और करीब 55,000 एक्पर्ट होंगे. वे भारत के स्वच्छ ऊर्जा और स्टोरेज को लेकर चर्चा और करेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 27, 2025, 11:47 IST

3 hours ago
