Last Updated:April 14, 2025, 14:31 IST
Ranchi Crime News: बीते एक साल से रांची में तांडव मचाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ लिया गया है. इनकी करतूतों का पर्दाफाश करते हुए रांची पुलिस ने बताया है कि इनमें तीन का कनेक्शन मध्य प्रदेश के गुना के प...और पढ़ें

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गिरोह के उद्भेदन की जानकारी साझा की.
हाइलाइट्स
रांची में पारदी गैंग के 3 चोर गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ.बदमाशों से 71 ग्राम सोना बरामद, जेवर दुकान से बेचा गया था.कुल पांच पकड़े गए पर गिरोह के अन्य सदस्य अब भी फरार हैं.रांची. झारखंड की राजधानी रांची में दर्जन भर से ज्यादा फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पारदी गैंग के 3 शातिर चोरों को पुलिस ने आखिकार काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर ही लिया. हालांकि इनके गिरोह के अन्य सदस्य अब भी पुलिस के गिरफ्तार से दूर हैं. इस गिरोह के पास से गुलेल सहित चोरी में इस्तेमाल किए जानेवाले कई औजार भी मिले हैं. वहीं, इन चोरों की निशानदेही पर गला हुआ 71 ग्राम सोना भी पुलिस ने बरामद किया है. ये सोना रामगढ़ जिले के प्रतिष्ठित जेवर दुकान जेके ज्वेलर्स से बरामद हुए हैं जहां ये चोर सोने को बेचा करते थे.
दरअसल, मध्यप्रदेश गुना का ये गिरोह काफी शातिर है. इस गैंग में महिलाएं समेत कई लोग हैं जो दिन के वक्त रेकी करते थे.खास बात यह कि रेकी करने के लिए ये गुलेल का भी इस्तेमाल किया करते थे. वहीं, अपार्टमेंट में किसी बहने घुस कर ये गिरोह के गुर्गे बंद फ्लैट की जानकारी इक्कठा किया करते थे और मौका पाकर उन फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते. ये गिरोह चोरी के औजार को भी अपने हिसाब से तैयार करता था जिससे ये आसानी से छोटी की वारदात को पलक झपकते अंजाम दे दिया करते थे.
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य करीब एक साल से रांची में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरोह के गुर्गे रेकी किए घरों में चोरी को बड़े ही शातिराना अंदाज में अंजाम देते थे.घरों से केवल नकद और कीमती जेवरात की ही चोरी इस गिरोह के द्वारा की जाती थी. चोरी के बाद ये चोरी के जेवरात को तय जेवर दुकान में ही बेच दिया करते थे. चोरी के जेवरात रामगढ़ के जे के ज्वेलर्स में बेचा जाता था. इस गिरोह के द्वारा सदर थाना क्षेत्र में कुलेश ओहदार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.
बता दें कि कुलेश ओहदार जब कुंभ स्नान के लिए गए थे तो उनके घर में करीब 40 लाख की चोरी की वारदात को इनके द्वारा ही अंजाम दिया गया था. इस गिरोह के द्वारा रांची और रामगढ़ में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बहरहाल, गिरोह के गिरफ्त में आने से रांची पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली है, लेकिन अब भी इस गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस के गिरफ्त से दूर है. देखना होगा इनकी गिरफ्तारी कबतक हो पाती है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
April 14, 2025, 14:31 IST