एकमात्र IIT जिसमें कम नहीं हुआ प्लेसमेंट, मिलता है 2 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 19:39 IST

JEE Main 2025 : आईआईटी बीएचयू देश का एकमात्र आईआईटी है, जहां बीटेक प्लेसमेंट में गिरावट नहीं आई है. सबसे बड़ी करीब 25 फीसदी की गिरावट आईआईटी धारवाड़ में दर्ज की गई है. आइए जानते हैं आईआटी मद्रास, दिल्ली, बॉम्बे...और पढ़ें

एकमात्र IIT जिसमें  कम नहीं हुआ प्लेसमेंट, मिलता है 2 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

JEE Main 2025 : आईआईटी में बीटेक प्लेसमेंट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

हाइलाइट्स

आईआईटी बीएचयू का प्लेसमेंट ग्राफ स्थिर रहा.आईआईटी बीएचयू में 2.20 करोड़ का उच्चतम पैकेज मिला.आईआईटी मद्रास, दिल्ली, बॉम्बे में प्लेसमेंट में गिरावट.

JEE Main 2025 : आईआईटी मद्रास देश का नंबर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज है. इसके बाद आईआईटी दिल्ली, और बॉम्बे का स्थान है. NIRF रैंकिंग 2024 में 10वें स्थान पर मौजूद आईआईटी बीएचयू ने एक गजब का रिकॉर्ड बनाया है. यह देश के 23 आईआईटी में एकमात्र संस्थान है, जिसका प्लेसमेंट ग्राफ नहीं गिरा है. जबकि अन्य 22 IIT का प्लेसमेंट ग्राफ 2.88 से लेकर 24 फीसदी तक नीचे आ गया है. अन्य संस्थानों के उलट आईआईटी बीएचयू को 4.89 प्रतिशत का लाभ हुआ है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह दावा अनुसार, केंद्र सरकार ने शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी स्थायी संसदीय समिति की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के हवाले से किया गया है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने उच्च शिक्षा विभाग की 2025-26 के लिए अनुदान मांग पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह एक असामान्य गिरावट है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में 23 आईआईटी में से आधे से अधिक में बीटेक प्लेसमेंट में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. जिसका असर मुख्य तौर पर पुराने और अधिक प्रतिष्ठित आईआईटी पर पड़ा है. कुछ प्रतिष्ठित आईआईटी के प्लेसमेंट में गिरावट के आंकड़े इस प्रकार हैं-

आईआईटी मद्रास- 12 प्रतिशत की गिरावट, 85.71% से 73.29% आईआईटी बॉम्बे- लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट, 96.11% से 83.39% आईआईटी कानपुर- 11 प्रतिशत की गिरावट, 93.63% से 82.48% आईआईटी दिल्ली-लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट, 87.69% से 72.81%

आईआईटी खड़गपुर में सबसे कम गिरावट

रिपोर्ट के अनुसार, देश के सबसे पुराने आईआईटी, खड़गपुर में प्लेसमेंट में सबसे कम 2.88 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. जो 86.79% से घटकर 83.91% हो गई.

तीन आईआईटी में सबसे अधिक प्लेसमेंट

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021-22 में, प्लेसमेंट के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों में से नौकरी पाने वाले छात्रों का प्रतिशत आईआईटी वाराणसी (BHU) में 83.15% से लेकर आईआईटी गोवा में 98.65% तक रहा. जिसमें 23 आईआईटी में से 14 में 90% से अधिक प्लेसमेंट दर्ज किया गया. जबकि, 2023-24 में केवल तीन आईआईटी – जोधपुर, पटना और गोवा – ने 90% से अधिक प्लेसमेंट हुए. जिनमें आईआईटी जोधपुर में सबसे अधिक 92.98% और आईआईटी धारवाड़ में सबसे कम 65.56% प्लेसमेंट हुए.

आईआईटी बीएचयू में 2 करोड़ से अधिक का पैकेज

31 जनवरी 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, आईआईटी बीएचयू में बीटेक स्टूडेंट को हाईएस्ट 2.20 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट पैकेज मिला है. जबकि औसत प्लेसमेंट पैकेज 22.8 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा. आईआईटी बीएचयू एकमात्र आईआईटी है जहां 2025 में प्लेसमेंट में वृद्धि देखी गई है. पिछले वर्ष (2024) में IIT BHU का उच्चतम पैकेज 1.68 करोड़ रुपये प्रति वर्ष था.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 19:39 IST

homecareer

एकमात्र IIT जिसमें कम नहीं हुआ प्लेसमेंट, मिलता है 2 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

Read Full Article at Source