एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने क्या किया जो बिहार की इस अदालत ने तलब कर लिया?

4 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 12:22 IST

Akshara singh News: फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह और उनके मैनेजर विपिन सिंह को बेगूसराय कोर्ट में पेश होने का आदेश मिला है. समस्तीपुर के कार्यक्रम में धोखाधड़ी के आरोप में शिवेश मिश्रा ने केस दर्ज कराया था. पूरा ...और पढ़ें

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने क्या किया जो  बिहार की इस अदालत ने तलब कर लिया?

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पिता को बेगूसराय कोर्ट ने भेजा समन

हाइलाइट्स

फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह को बेगूसराय कोर्ट में पेश होने का आदेश.बेगूसराय में एक कार्यक्रम में धोखाधड़ी के आरोप का अक्षरा पर है केस.गायिका अक्षरा सिंह पर 5 लाख रुपये लेकर कार्यक्रम छोड़ने का आरोप.

बेगूसराय. फिल्म अभिनेत्री और लोक गायिका अक्षरा सिंह और उनके मैनेजर विपिन सिंह के को बेगूसराय की अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है. भारतीय दंड विधान की धारा 406, 427 और 34 के तहत न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए बेगूसराय कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. न्यायाधीश ओम प्रकाश प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी ने यह आदेश पारित करते हुए समन जारी किया. मामला समस्तीपुर के एक कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर आयोजकों ने अक्षरा सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. आइये जानते हैं कि यह पूरा केस क्या है.

बता दें कि बेगूसराय जिला बछवारा थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी शिवेश मिश्रा ने उनके विरुद्ध अदालत में मुकदमा दाखिल किया था. इस मुकदमे में लोक गायक शिवेश मिश्रा ने कहा था समस्तीपुर जिला के सिंधिया में दुर्गा पूजा समिति नगमा के लिए अक्षरासिंह को कार्यक्रम करने के लिए 5 लाख 51, 000 रुपये देकर बुक किया गया था. अक्षरा सिंह सिंह 24 अक्टूबर 2023 को कार्यक्रम के लिए सिंधिया में उपस्थित भी हुईं.लेकिन, मंच पर 12 बजे रात में कार्यक्रम करने जब पहुंचीं तो 12:30 बजे तक कार्यक्रम की इसी दौरान दर्शकों ने उन पर रुपया फेंक दिया. इससे गुस्सा कर माइक पटकते हुए मंच से चली गईं और दोबारा कार्यक्रम करने से इनकार गईं.

पूरा मामला क्या है?
इसी घटना को लेकर लोक गायक शिवेश मिश्रा ने उनके विरुद्ध अदालत में मुकदमा दाखिल करते हुए अपना और अपने पक्ष के गवाहों का बयान न्यायाधीश के समक्ष कराया. जांच साक्षी बंद होने के बाद मामले में संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई हुई.केस दाखिल करने वाले पक्ष ने कहा कि अक्षरा सिंह को कार्यक्रम में 3 घंटे के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे सिर्फ आधा घंटा में वहां से चली गई जिससे आयोजक को काफी नुकसान हुआ.कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए 5 लाख रुपये एडवांस में अक्षरा सिंह के पिता के खाते में ट्रांसफर किए गए थे. अदालत ने परिवादी के दिये गए साक्ष्य का अवलोकन करते हुए अक्षरा सिंह और उनके मैनेजर के विरुद्ध संज्ञान लेकर अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है.

अक्षरा सिंह ने एक नहीं सुनी
दरअसल, कार्यक्रम के आयोजकों का कहना था कि अगर दर्शकों ने स्टेज पर नोट फेंक दिए तो इसमें उनकी क्या गलती है. लेकिन, अक्षरा सिंह ने कुछ सुना नहीं और वहां से चली गईं. इसी को लेकर शिवेश मिश्रा ने बेगूसराय न्यायालय में अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के खिलाफ परिवार पत्र दर्ज कराया था. मुकदमा संख्या 2006/23 के मामले में अधिवक्ता गोपाल कुमार ने बताय कि अक्षरा सिंह के खिलाफ कोर्ट ने सदैव उपस्थित होने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि 2023 में लोक गायक शिवेश मिश्रा ने मामला उनके खिलाफ दर्ज करवाया था. इसी मामले में आज कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उसे उपस्थित होने का आदेश दिया है.

Location :

Begusarai,Bihar

First Published :

April 20, 2025, 12:22 IST

homebihar

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने क्या किया जो बिहार की इस अदालत ने तलब कर लिया?

Read Full Article at Source