एमपी बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट कब जारी होगा? यहां देखें LIVE अपडेट्स

1 week ago

नई दिल्ली (MP Board 12th Science result Date and Time). मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. एमपी बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2024 आज यानी 24 अप्रैल, 2024 को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. एमपी बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2024 एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा.

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट एक साथ जारी किए जा रहे हैं (MP Board Result 2024). इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी. एमपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में स्टूडेंट्स एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. एमपी बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड टॉपर्स लिस्ट (MP Board 12th Science Toppers List) और पास परसेंटेज की सूचना भी देगा.

MP Board 12th Science Result: एमपी बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट कितने बजे जारी होगा?
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं साइंस 2024 रिजल्ट शाम को 4 बजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स News18 हिंदी पर भी एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 के लाइव अपडेट्स चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2024 एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर चेक करने की सुविधा मिलेगी. स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in और एसएमएस के जरिए भी चेक कर पाएंगे.

MP Board 12th Science Toppers List: एमपी बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर लिस्ट 2023 (बायोलॉजी)
रैंक 1- छतरपुर के विकास द्विवेदी

रैंक 2- शाजापुर के रितिक पटेल

रैंक 3- सतना की निकिता अग्रवाल

MP Board 12th Science Toppers List: एमपी बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर लिस्ट 2023 (मैथ)
रैंक 1- नारायण शर्मा (488 अंक)

रैंक 2- गौरव मौर्या और रितिन लोधी (486 अंक)

रैंक 3- प्राची पटेल (485 अंक)

साल 2023 में एमपी बोर्ड 12वीं पास परसेंटेज 55.23 फीसदी रहा था. पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं साइंस मेरिट लिस्ट में मैथ से 55 और बायोलॉजी से 31 स्टूडेंट्स थे.

ये भी पढ़ें:
एमपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश? बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं 10वीं, 12वीं रिजल्ट

सबसे पहले यहां चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट, 1 क्लिक पर मिलेगी मार्कशीट, ऐसे कर लें डाउनलोड

.

Tags: Board Results, MP 12th Result, Mp board results

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 12:49 IST

Read Full Article at Source