एम्स अस्पताल है या कॉलेज? यहां इलाज होता है या पढ़ाई? दूर हो जाएगा कन्‍फ्यूजन

7 hours ago

Last Updated:October 03, 2025, 18:39 IST

AIIMS hospital or college: एम्‍स में सबसे अच्‍छा इलाज होता है, ये तो आपने सुना होगा, लेकिन हाल ही में एम्‍स को NIRF रैंकिंग में भारत का टॉप मेड‍िकल कॉलेज घोषित किया गया है, ऐसे में सवाल है क‍ि एम्स अस्पताल है या कॉलेज? यहां मरीजों का इलाज होता है या पढ़ाई होती है? क्या पढ़ाई वाला एम्स और इलाज वाला एम्स दो अलग-अलग संस्थाएं हैं या एक ही हैं? अगर आप भी इसे लेकर भ्रम में हैं तो आज आपका सारा कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा.

एम्स अस्पताल है या कॉलेज? यहां इलाज होता है या पढ़ाई? दूर हो जाएगा कन्‍फ्यूजनएम्स अस्पताल है या कॉलेज? यहां इलाज होता है या पढ़ाई? पढ़ें, दूर हो जाएगा कन्‍फ्यूजन

AIIMS Hospital or College: कुछ दिन पहले ही ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली को एनआईआरएफ रैंकिंग में भारत का टॉप मेडिकल कॉलेज घोषित किया गया है. यह रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओर से जारी की जाती है, जो देश के टॉप शैक्षिणिक संस्थानों के बारे में बताती है. जबकि आपको पता होगा कि एम्स में कठिन से कठिन बीमारियों का इलाज होता है. एम्स भारत का सबसे टॉप अस्पताल है जहां कई विभागों में बीमारियों का स्टेट ऑफ द आर्ट फेशिलिटीज के तहत इलाज किया जाता है.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि एम्स अस्पताल है या कॉलेज? यहां मरीजों का इलाज होता है या पढ़ाई होती है? क्या पढ़ाई वाला एम्स और इलाज वाला एम्स दो अलग-अलग संस्थाएं हैं या एक ही हैं? अगर आप भी इसे लेकर भ्रम में हैं तो आज आपका सारा कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा.

आपको बता दें कि एम्स अस्पताल नई दिल्ली को ही एनआईआरएफ रैंकिंग में फर्स्ट रैंक दी गई है. यह रैंक इसे मेडिकल कॉलेज की केटेगरी में दी गई है. यहां भावी डॉक्टरों को अंडरग्रेजुएट कोर्सेज जैसे एमबीबीएस, बीएससी नर्सिंग से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज एमडी, एमएस, एमएचए, मास्टर ऑफ सर्जरी, डीएम, एमडीएस आदि की पढ़ाई कराई जाती है. साथ ही कई चिकित्सा विषयों में स्पेशलाइजेशन भी कराया जाता है. यहां जो डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं वे साथ-साथ मेडिकल फील्ड में अपनी आगे की पढ़ाई भी करते हैं. ऐसे में एम्स एक दोहरी भूमिका निभाता है.

यहां विभागों को हेड करने वाले डॉक्टर्स, पढ़ाते भी हैं
एम्स में विभिन्न डिपार्टमेंट्स से जुड़े सीनियर डॉक्टर्स न केवल मरीजों को बेहतर इलाज देते हैं, बल्कि अस्पताल में एडमिशन लेने वाले मेडिकल छात्रों को पढ़ाते भी हैं. यहां हर विभाग में एक एचओडी होते हैं और कई प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि होते हैं. वहीं जो मेडिकल छात्र पढ़ाई कर रहे होते हैं वे यहां पर जूनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट्स के रूप में काम करते हुए मरीजों को देखते भी हैं.

अस्पताल में होता है रिसर्च और स्टडीज
एम्स में एक शैक्षिक संस्थान की तरह लगातार रिसर्च और स्टडीज भी होती हैं, साथ ही मेडिकल क्षेत्र में काम आने वाली नई तकनीकों पर भी शोध होते हैं. इसके अलावा नई बीमारियों पर शोधों के अलावा मरीजों के लिए भी इलाज के एक से एक नए तरीके और ड्रग्स विकसित करने का काम भी करते हैं. लिहाजा यह एक मेडिकल कॉलेज की तरह भी वर्क करता है.

मरीजों के लिए है सबसे बेस्ट अस्पताल
एम्स भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है, देशभर में सबसे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है. यहां देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में रोजाना मरीज इलाज के लिए आते हैं. इसे संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्राप्त है.यहां मरीजों का इलाज सिर्फ उन्हें ठीक करने तक ही नहीं होता बल्कि उन पर शोध के माध्यम से अन्य मरीजों को तत्काल लाभ के लिए रास्ते भी तलाशे जाते हैं. यही वजह है कि यह भारत का सबसे उत्तम अस्पताल है. भारत में सिर्फ एक एम्स नहीं है बल्कि कुल 25 एम्स हैं, जिनमें से 20 पूरी तरह काम कर रहे हैं.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

October 03, 2025, 18:39 IST

homelifestyle

एम्स अस्पताल है या कॉलेज? यहां इलाज होता है या पढ़ाई? दूर हो जाएगा कन्‍फ्यूजन

Read Full Article at Source