Last Updated:August 31, 2025, 09:47 IST
Air India News: एयर इंडिया पिछले कई सप्ताह से ऑपरेशनल इश्यूज को लेकर सुर्खियों में रहा है. अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. इंदौर जा रही फ्लाइट को दिल्ली वापस लौटना पड़ा है.

Air India News: एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है. फायर इंडिकेशन मिलने के बाद विमान की वापस दिल्ली में लैंडिंग कराई गई. एयर इंडियाा का यह विमान दिल्ली से इंदौर की उड़ान पर था. टेकऑफ करते ही पायलट को फायर इंडिकेशन (आग लगने का संकेत) मिलने लगे थे. इसकी सूचना तुरंत संबंधित अथॉरिटी को दी गई और इमरजेंसी लैंडिंग कराने की इजाजत मांगी गई. फायर इंडिकेशन की बात सुनकर हड़कंप मच गया. विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया. इस दौरान ग्राउंड स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया.
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह में एयर इंडिया के विमान ने दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी. विमान के टेकऑफ करते ही पायलट को फायर इंडिकेशन मिलने लगे. बताया जा रहा है कि यह इंडिकेशन एयरक्राफ्ट के राइट यानी दाहिने तरफ स्थित इंजन से मिला था. इसके बाद पायलट ने अलर्ट भेजा और वापस लैंडिंग की अनुमति मांगी. इसके तत्काल बाद एयर इंडिया की फ्लाइट की दिल्ली में वापस सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.
सभी यात्री सुरक्षित, विमान को जांच के लिए भेजा गया
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI2913 में तकनीकी खराबी आई. इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को रविवार 31 अगस्त 2025 को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद आपात स्थिति में वापस दिल्ली लौटना पड़ा. उड़ान के दौरान कॉकपिट क्रू मेंबर्स को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिलने लगे. एहतियातन पायलट ने मानक प्रक्रिया के तहत इंजन को बंद कर विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है. यात्रियों को इंदौर ले जाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है. इस घटना की जानकारी नियामक प्राधिकरण को दे दी गई है. एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
लगातार आ रहे टेक्नोलॉजिकल ग्लिच
एयर इंडिया के विमान में लगातार टेक्नोलॉजिकल ग्लिच सामने आ रहे हैं. इससे पहले 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को अचानक टेकऑफ से रोकना पड़ा था.16 अगस्त को भी एयर इंडिया ने मिलान (इटली)-दिल्ली फ्लाइट को आखिरी समय पर कैंसिल कर दिया गया था. इसके पीछे की वजह तकनीकी खराबी थी. फ्लाइट में आ रही इस तरह की खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 31, 2025, 09:02 IST