Last Updated:July 12, 2025, 22:18 IST
Kerala News: कोच्चि एयरपोर्ट पर ब्राज़ीलियन कपल को पकड़ा गया, जिन्होंने 80 कोकीन कैप्सूल निगल रखे थे. चेकिंग में कुछ न मिला लेकिन DRI की सूझबूझ से पूरा रैकेट बेनकाब हो गया.

कोच्चि एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी का हाईटेक तरीका सामने आया. (फोटो AI)
हाइलाइट्स
कोच्चि एयरपोर्ट पर ब्राज़ीलियन कपल पकड़ा गया.शरीर में छिपा रखे थे 80 कोकीन कैप्सूल.DRI को पहले से मिला था इनपुट.न्यूज18 मलयालम
Kerala News: कोच्चि के नेदुम्बस्सेरी एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी कपल एयरपोर्ट में दाखिल हुआ. देखने में सबकुछ सामान्य लग रहा था दो यात्री, एक कपल, सफर की थकान चेहरे पर साफ. लेकिन जैसे ही DRI की टीम की नजर पड़ी मामला कुछ और ही निकला. रूटीन स्कैनिंग के दौरान अफसरों को शक हुआ और जैसे ही जांच की परतें खुलीं ड्रग तस्करी का ऐसा तरीका सामने आया जिसने सबको चौंका दिया.
दरअसल ये कपल ब्राज़ील का रहने वाला है और कोच्चि एयरपोर्ट से होकर तिरुवनंतपुरम जाना चाहता था. DRI को पहले से इनपुट मिला था कि ये दोनों यात्री ड्रग्स की तस्करी में शामिल हो सकते हैं. टीम ने जब उनके बैग्स, कपड़े और शरीर की जांच की तो कोई भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिली. लेकिन शक गहराता गया और आगे की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दोनों ने कोकीन से भरे 80 कैप्सूल निगल रखे थे, जो उनके शरीर के अंदर थे!
कपल को ले जाया गया अस्पताल
ड्रग्स निगलने के बाद सबसे बड़ा खतरा यह होता है कि कैप्सूल फट जाए तो जान भी जा सकती है. यही वजह है कि DRI ने तुरंत दोनों को अंगमाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारियों का कहना है कि इस तस्करी रैकेट की कड़ियां और भी जगहों से जुड़ी हो सकती हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
पहले भी हुआ था ऐसा मामला
गौरतलब है कि इसी एयरपोर्ट पर पहले भी एक नाइजीरियाई नागरिक को इसी तरह कैप्सूल निगलकर ड्रग्स ले जाते पकड़ा गया था. अब यह साफ हो गया है कि नेदुम्बस्सेरी एयरपोर्ट इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क के निशाने पर रहा है. कहने को ये एक आम कपल लग रहा था, लेकिन अफसरों की नजरें तजुर्बे से देख रही थीं… और जब शरीर से निकले कोकीन से भरे 80 कैप्सूल, तो खुद जांचकर्ता भी सन्न रह गए.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें