एयरपोर्ट पर होने वाला है बदलाव, आपके साथ फैमिली को भी लग सकती है चपत!

38 minutes ago

Last Updated:December 02, 2025, 14:25 IST

Airport News: यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्‍य अपने किसी परिचित को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए जा रहा है, तो उसे नए पिकअप रूल्‍स के बारे में अच्‍छी तरह से समझा दीज‍िए. कहीं ऐसा ना हो कि सही जानकारी न होने की स्थिति में आपको या आपके फैमिली मेंबर को मोटा फाइन भरना पड़े. यदि आपने एक निश्चित समय सीमा पार की तो आपको पुलिस स्‍टेशन भी जाना पड़ सकता है.

एयरपोर्ट पर होने वाला है बदलाव, आपके साथ फैमिली को भी लग सकती है चपत!

Bengaluru Airport New Plan: जल्‍द ही बेंगलुरु के केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्‍द ही एक बड़ा बदलाव होने वाला है. इस बदलाव के बाद आप थोड़ा भी लापरवाह हुए तो आप ही नहीं, बल्कि आपकी फैमली को भी मोटी चपत लग सकती है. जी हां, बेगलुरु एयरपोर्ट पर नए पिक-अप रूल्स लागू होने जा रहे हैं. ये नए रूल्‍स पैसेंजर्स की सहूलियत के साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, ये नए रूल्‍स 8 दिसंबर 2025 से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लागू हो जाएंगे. ये बदलाव पिक-अप जोंस में बढ़ती भीड़, अनऑथराइज्ड पार्किंग और वाहन चालकों की मनमानी को ध्‍यान रखते हुए किए गए हैं, ताकि पैसेंजर्स का एराइवल एक्‍सपीरियंस पहले से अधिक स्‍मूथ और सेफ हो सके. साथ ही, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लंबे समय से चली आ रही समस्‍या का इस पिक-अप रूल्‍स के जरिए समाधान किया जा सके.

अब फ्री के मिलेंगे सिर्फ आठ मिनट
बेंगलुरु एयरपोर्ट भारत का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता एयरपोर्ट है. यहां हर दिन करीब 1.30 लाख पैसेंजर्स ट्रैवल करते हैं और लगभग 1 लाख वाहन एयरपोर्ट रोड नेटवर्क का इस्‍तेमाल करते हैं. इतने ज्यादा वॉल्यूम की वजह से खासतौर पर टर्मिनल के सामने की कर्ब साइड यानी ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप लेन्स पर भारी दबाव रहता है. कई बार प्राइवेट कारें और कैब लंबे समय तक खड़ी रहती हैं, जिससे अनावश्‍यक भीड़ बनी रहती है.

नए पिक-अप रूल्‍स के तहत 8 दिसंबर से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नया लेन सेग्रीगेशन सिस्टम लागू किया जाएगा. नए सिस्टम के तहत टर्मिनल-वन (T1) और टर्मिनल-टू (T2) के डेजिग्‍नेटेड अराइवल पिक-अप जोन में सभी प्राइवेट कारों की एंट्री फ्री होगी, लेकिन यह सिर्फ 8 मिनट के लिए होगा. 8 मिनट मिनट के बाद वाहन चालकों को भुगतान करना होगा. यदि कोई वाहन 18 मिनट से ज्यादा रुकता है तो उसे टो करके पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा.

कामर्शियल व्‍हीकल के लिए यह है नियम
वहीं कमर्शियल व्हीकल्स की बात करें तो येलो बोर्ड टैक्सीज और इलेक्ट्रिक कैब्स को पिक-अप के लिए केवल डेजिग्‍नेटेड पार्किंग जोन्स में ही इंतजार करना होगा. पैसेंजर्स की सुविधा के लिए इन पार्किंग प्‍वाइंट्स पर पहले 10 मिनट फ्री रहेंगे. T1 के लिए P3 और P4 पार्किंग निर्धारित है, जबकि T2 के लिए P2 पार्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा. इन नियमों का उल्‍लंघन करने वाले कैब चालकों पर सख्‍ती बरतने का भी फैसला किया गया है.

समय के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तेजी से बढ़ते ट्रैफिक और ट्रैवल सीजन को देखते हुए पिक-अप रूल्स लागू किए जा रहे हैं. नए रूल्‍स के जरिए ट्रैवल जोन्स पर अनुशासन बनाए रखने और पैसेंजर्स सहूलियत और सुरक्षा को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. – हरी मरार, सीईओ, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

आपके मन में हैं सवाल तो यहां हैं उनके जवाब

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नए पिक-अप रूल्‍स लागू होने के बाद क्‍या होगा?


नए पिकअप रूल्‍स लागू होने के बाद T1 और T2 के पिक-अप जोन में प्राइवेट कारों की एंट्री फ्री होगी, लेकिन ज़्यादा देर खड़े रहने पर चार्ज देना होगा. एयरपोर्ट ने 8 मिनट का फ्री स्टॉपिंग टाइम रखा है, जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार है.

फ्री स्‍टॉपिंग टाइम के बाद निजी वाहन चालकों को कितना करना होगा भुगतान?


पहले 8 मिनट: फ्री

8 मिनट से 13 मिनट तक: ₹150
13 मिनट से18 मिनट तक: ₹300
18 मिनट से ज्यादा: गाड़ी टो होकर पुलिस स्‍टेशन जाएगी. चालान के साथ टोइंग चार्ज का भी भुगतान करना होगा.

क्या टैक्सी और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए अलग होंगे नियम?


सभी यलो नंबर प्‍लेट वाली टैक्‍सी, ई-टैक्सी और कमर्शियल कैब्स को अब सिर्फ डेजिग्‍नेटेड पार्किंग जोन्‍स में ही इंतजार करना होगा. पहले 10 मिनट का पार्किंग टाइम फ्री रहेगा, ताकि कोई कम्प्लेंट या कंफ्यूजन न हो. T1 में आपको अब P4 और P3 पार्किंग प्‍वाइंट पर टैक्सियां मिलेंगी. इसके अलावा, T2 आने वाली टैक्सियां P2 पार्किंग पैसेंजर्स का नया पिकअप प्‍वाइंट होंगे.

आखिर बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ऐसी नौबत क्‍यों आ गई?


पिछले कुछ महीनों में बेंगलुरु एयरपोर्ट ने नोट किया कि कई गाड़ियां और कैब्स एराइवल गेट्स के ठीक सामने रूक जाती थीं और एग्जिट रैंप्‍स को लॉक कर पैसेंजर का इंतजार करती रहती थीं. साथ ही, रोड साइड पर भी व्‍हीकल रोडसाइड पर अनऑथराइज्‍ड पिक-अप करती थीं. इससे न सिर्फ ट्रैफिक ब्लॉक होता था, बल्कि पैसेंजर सेफ्टी पर भी असर पड़ता था. एयरपोर्ट ने साफ कहा है कि अब अनऑथराइज्‍ड एक्टिविटी पर सीधा फाइन लगेगा, चाहे वह कैब ऑपरेटर हो या कोई प्राइवेट कार ड्राइवर.

बेंगलुरु एयरपोर्ट में कौन-कौन से कैब ऑपरेटर ऑथराइज्‍ड हैं?


बेंगलुरु एयरपोर्ट ने पैसेंजर ने सलाह दी है कि सेफ ट्रैवल के लिए वह ऑथराइज्‍ड टैक्‍सी का ही इस्‍तेमाल करें. इनमें पांच ट्रैक्‍सी ऑपरेटर शामिल हैं.
ऊबर (Uber)
ओला (Ola)
क्लिक राइड (Quick Ride)
ओएचएम इलेक्ट्रिक (OHM Electric)
डब्‍ल्‍यूडीआई कैब्‍स (WTI Cabs)

About the Author

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

December 02, 2025, 14:25 IST

homenation

एयरपोर्ट पर होने वाला है बदलाव, आपके साथ फैमिली को भी लग सकती है चपत!

Read Full Article at Source