Last Updated:November 05, 2025, 13:45 IST
Indo-Pacific Forum: एस. जयशंकर ने इंडो-पैसिफिक फोरम में शिरकत करते हुए चीन को संदेश दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इंडो-पैसिफिक रीजन को फ्री रखना अनिवार्य है. विदेश मंत्री जयशंकर ने इसके साथ ही भारत और जापान के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इंडो-पैसिफिक फोरम से चीन को सीधा संदेश दे डाला है.Indo-Pacific Forum: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इंडो-पैसिफिक फोरम से चीन को इशारों ही इशारों में बड़ा संदेश दे दिया. उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक रीजन को फ्री रखना अनिवार्य है, पर यह जटिल चुनौती है. ऐसे में भारत और जापान की बड़ी जिम्मेदारी बनती है. जयशंकर ने कहा कि भारत और जापान की साझेदारी कुछ दशकों में मजबूत हुई है. जयशंकर ने आगे कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की हाल ही में हुई बातचीत से ये जाहिर हुआ है कि हम इस संबंध को कितना महत्व देते हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के जापान दौरे ने भविष्य के विजन की बुनियाद रखी. जयशंकर ने ट्रेड रिलेशंस पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगले दस साल में 10 येन ट्रिलियन निवेश का लक्ष्य हमारी महत्त्वकांक्षा को दिखाता है. जयशंकर ने कहा कि भारत और जापान को सप्लाई चेन, AI, सेमी कंडक्टर्स, क्रिटिकल मिनरल्स, क्लीन एनर्जी और स्पेस पर फोकस करना चाहिए.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 8वें भारत-जापान हिंद-प्रशांत फोरम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्री ने भारत और जापान के संबंधों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में भारत और जापान के बीच के संबंध और भी गहरे हुए हैं. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘मुझे इस संवाद के नवीनतम संस्करण को एक बार फिर संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. दिल्ली पॉलिसी ग्रुप और जापान इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स को मेरी बधाई. हमारी साझेदारी, जो पिछले दशकों में पहले से कहीं अधिक एक-दूसरे पर निर्भर रही है, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर आर्थिक स्थिरता में योगदान देने का काम करती है. एक स्वतंत्र और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र बनाए रखना एक मजबूत तुलनात्मक और साथ ही एक जटिल चुनौती भी है.’
ट्रेड रिलेशन होंगे मजबूत
विदेश मंत्री ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री ताकाइची के बीच पदभार ग्रहण करते ही हुई हालिया बातचीत इस बात का प्रमाण है कि दोनों इसे कितनी प्राथमिकता देते हैं. अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा ने अगले दशक के संयुक्त दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण रूप से रेखांकित किया. अगले 10 वर्षों में 10 ट्रिलियन येन का निवेश लक्ष्य है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भविष्य में भारत-जापान साझेदारी को अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टरों, महत्वपूर्ण खनिजों, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. दो प्रमुख लोकतंत्रों और समुद्री राष्ट्रों के रूप में भारत और जापान की हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है. हिंद-प्रशांत महासागर पहल हमारे योगदान को आगे बढ़ाने की क्षमता रखती है.’
Addressing the 8th India-Japan Indo-Pacific Forum.
इजरायल के साथ संबंधों को दी मजबूती
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को नई दिल्ली में अपने इजरायली समकक्ष गिडोन सार के साथ बैठक की. इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और गाजा शांति योजना सहित क्षेत्र के विकास पर चर्चा हुई. इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था, ‘आज नई दिल्ली में इजरायल के विदेश मंत्री गिडोन सार के साथ एक शानदार बैठक हुई. विभिन्न क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर उपयोगी चर्चा हुई. आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति हमारी शून्य सहनशीलता की पुष्टि की. क्षेत्र के विकास, गाजा शांति योजना और एक स्थायी समाधान बनाने के प्रयासों पर इजरायली दृष्टिकोण साझा करने के लिए विदेश मंत्री सार की सराहना करता हूं. बहुपक्षीय मंचों पर हमारे सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस और इजरायल के विदेश मंत्रालय के बीच प्रशिक्षण पर समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान के साक्षी बने.’
(इनपुट: IANS)
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 05, 2025, 13:40 IST

3 hours ago
