एश्‍वर्या राय दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री तो पहले नंबर पर कौन, रेखा या फिर जया

1 week ago

Last Updated:August 10, 2025, 11:08 IST

Juhi Chawla Net Worth : बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री की बात करें तो सबसे ज्‍यादा पैसा जूही चावला के पास है. दूसरे नंबर पर मौजूद ऐश्‍वर्या राय के पास करीब 900 करोड़ रुपये है.

एश्‍वर्या राय दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री तो पहले नंबर पर कौन, रेखा या फिर जयाजूही चावला ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी समेत कई निवेश किया है.

नई दिल्‍ली. हाल में खबर आई कि एश्‍वर्या राय की नेट वर्थ बढ़कर 900 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा हो गई है. इसके साथ ही वह बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री भी बन गई हैं. इस खबर के बाद ज्‍यादातर लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर पहले नंबर पर कौन है. क्‍या यह नाम रेखा और जया बच्‍चन जैसी दिग्‍गज अभिनेत्री का है या फिर आलिया भट्ट जैसी नई एक्‍ट्रेस के पास सबसे ज्‍यादा पैसा है. इस श्रेणी में जो पहला नाम है, उसके बारे में तो आपने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा.

अगर बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री की बात करें तो इस लिस्‍ट में न तो जया बच्‍चन का नाम आता है और न ही रेखा या या फिर आलिया भट्ट अथवा कैटरीना कैफ का. सबसे ज्‍यादा नेट वर्थ वाली इस अभिनेत्री का नाम है जूही चावला. हुरून की साल 2024 में आई रिच लिस्‍ट में जूही चावला को सबसे अधिक नेट वर्थ वाली अभिनेत्री बताया है. उनके पास करीब 4,600 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी यह नेट वर्थ एश्‍वर्या राय बच्‍चन, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण की कुल नेट वर्थ से भी ज्‍यादा है.

दूसरी अभिनेत्रियों के पास कितना पैसा

बॉलीवुड की सबसे दिग्‍गज अभिनेत्रियों में शुमार रेखा के पास 100 करोड़ का बंगला और करीब 300 करोड़ की नेट वर्थ है. जया बच्‍चन ने अपने चुनावी हलफनामे में करीब 2 करोड़ की संपत्ति और 40 करोड़ की ज्‍वैलरी बताई है. नई अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट सबसे अमीर हैं, उनके पास करीब 500 करोड़ की नेट वर्थ बताई जाती है. दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ भी करीब 500 करोड़ रुपये बताई जाती है. प्रियंका चोपड़ा की नेट वर्थ भी 8 करोड़ डॉलर यानी करीब 700 करोड़ रुपये का अनुमान है. नई अभिनेत्रियों में कटरीना कैफ की नेट वर्थ भी करीब 263 करोड़ रुपये के आसपास है.

क्‍या है कमाई का असली जरिया
जूही चावला की यह नेटवर्थ तब इतनी ज्‍यादा है, जबकि उन्‍होंने साल 2009 से एक भी हिट फिल्‍म नहीं दी है. उनकी कमाई का असली जरिया अब न तो बॉलीवुड की फिल्‍में हैं और न ही विज्ञापन, बल्कि उनके पास बड़ा बिजनेस है जिससे करोड़ों की कमाई होती है. उन्‍होंने किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ आईपीएल की फ्रेंचाइजी भी खरीदी है. वह शाहरुख के साथ कोलकाता नाइट राइडर की सह मालकिन हैं. इसके अलावा अपने पति जय मेहता के साथ मिलकर वह रेड चिलीज ग्रुप की भी को-फाउंडर हैं. जूही ने सौराष्‍ट्र सीमेंट लिमिटेड में भी बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदी है. उन्‍होंने रियल एस्‍टेट, रेस्‍तरां और लग्‍जरी प्रॉपर्टीज में भी निवेश किया है.

फेंचाइजी में कितने रुपये का निवेश
कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2007 में जूही चावला उनके पति जय मेहता और शाहरुख खान ने मिलकर 623 करोड़ रुपये का निवेश किया था. फोर्ब्‍स के अनुसार, अब केकेआर का मार्केट कैप 1.1 अरब डॉलर यानी करीब 9,139 करोड़ रुपये है. जूही चावला की नेट वर्थ में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी इसके मार्केट कैप की है. जूही ने कई प्रॉपर्टीज में भी बड़ा निवेश कर रखा है.

विज्ञापनों से भी बड़ी कमाई
जूही चावला की कमाई में एक बड़ा हिस्‍सा उनके विज्ञापनों से भी आता है. फिलहाल उनके पास मैगी, पेप्‍सी, कुरकुरे, रूह ऑफ्जा, केलॉग्‍स, इमामी बोरोप्‍लस और केश किंग आयुर्वेदिक तेल जैसे ब्रांड हैं. उनके कार कलेक्‍शन की बात करें तो Aston Martin Rapid (करीब 3.3 करोड़ रुपये), BMW 7-series (करीब 1.8 करोड़ रुपये), Mercedes-Benz S-class (करीब 1.7 करोड़ रुपये), Jaguar XJ (करीब 1.2 करोड़ रुपये) और Porsche Cayenne (करीब 2 करोड़ रुपये) है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 10, 2025, 11:08 IST

homebusiness

एश्‍वर्या राय दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री तो पहले नंबर पर कौन, रेखा या फिर जया

Read Full Article at Source