'ऐसा अंडा तो एलन मस्क के पास भी नहीं', 7-8 रुपये नहीं बल्कि 47000 है कीमत

11 hours ago

भारत में एक अंडे की कीमत 7-8 रुपये के करीब होगी लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि ब्रिटेन में एक अंडा 47000 से भी ज्यादा बिका है. एक अंडा, जो पूरी तरह से गोल और 'एक अरब में एक' बताया गया, हाल ही में नीलामी में हुई और इसकी कीमत हैरान कर देने वाली रही. यह अनोखा अंडा इंग्लैंड के समरसेट और डेवन बॉर्डर पर मौजूद फेंटन फार्म में मिला था. वहां काम करने वाली एलिसन ग्रीन ने इसे पिछले साल के आखिर में खोजा था. जब उन्हें इस अजीब अंडे के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे नीलामी में बेचने का फैसला किया. इस हफ्ते की शुरुआत में यह अंडा 420 पाउंड (47000 भारतीय रुपये से ज्यादा) में बिका.

ग्रीन ने बीबीसी को बताया कि नीलामी के दौरान जब लोग बोली लगा रहे थे तो उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था जैसे वे अपने बच्चे को खेल प्रतियोगिता में दौड़ते हुए देख रही हों. उन्होंने सभी बोली लगाने वालों का धन्यवाद किया और कहा कि यह उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव था. नीलामी बेयर्न्स हैम्पटन लिटिलवुड ऑक्शनियर्स में हुई, जो इंग्लैंड के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद एक मशहूर नीलामी घर है.

ऐसा अंडा तो ऐलन मस्क के पास भी नहीं

ग्रीन पिछले तीन वर्षों से फेंटन फार्म में काम कर रही हैं और अब तक करीब 4.2 करोड़ अंडों को देख चुकी हैं. हर हफ्ते वे करीब 30000 अंडों को संभालती हैं, लेकिन यह खास अंडा उन्हें अलग लगा. जनवरी में ग्रीन ने द गार्जियन को बताया कि यह अंडा बाकी अंडों की तरह लुढ़क नहीं रहा था, बल्कि अलग तरीके से खड़ा था, जिससे वह चौंक गईं. उन्होंने मजाक में कहा कि यह अंडा अब किसी और के पास नहीं है, यहां तक कि एलन मस्क के पास भी ऐसा अंडा नहीं है.

कैसे रखा इतने दिनों तक सुरक्षित?

ग्रीन ने एक अन्य नीलामी में 200 पाउंड में बिके इसी तरह के अंडे के बारे में सुना था. इसके बाद उन्होंने अपने बॉस से अनुमति मांगी कि वे इसे भी चैरिटी के लिए बेच सकें. इस दुर्लभ अंडे को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने इसे लार्ड (चर्बी) में लपेटकर नमक में दबा दिया, जो पुराने जमाने में बर्फ के डिब्बे और फ्रिज से पहले इस्तेमाल किया जाने वाला एक पारंपरिक तरीका था.

चैरिटी में दे दी सारी रकम

इस नीलामी से मिलने वाली पूरी राशि को डेवोन रेप क्राइसिस चैरिटी को दान कर दिया गया, जो यौन हिंसा और दुर्व्यवहार से पीड़ित लोगों की मदद करता है. इस संगठन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ दाविना कुल ने द इंडिपेंडेंट से कहा कि उन्हें इस अनोखी नीलामी से बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि इस धनराशि से कम से कम एक पीड़ित शख्स को मदद मिल सकेगी, जिसे इस समय सहायता की सख्त जरूरत है.

Read Full Article at Source