Last Updated:February 27, 2025, 14:44 IST
Trineshwaraswamy mandir: शिवरात्रि के खास मौके पर मैसूर के त्रिनेस्वरास्वामी मंदिर में भगवान शिव के लिए 11 किलो सोने का अनोखा मास्क लगाया गया है. यह मास्क 1952 में मैसूर के राजा ने भेंट किया था और हर साल शिवरात...और पढ़ें

त्रिनेस्वरास्वामी मंदिर में भगवान शिव को पहनाया गया मास्क.
शिवरात्रि का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार मैसूर में इसका उत्साह अलग ही स्तर पर है. मैसूर के ऐतिहासिक त्रिनेस्वरास्वामी मंदिर में भगवान शिव के मुख पर 11 किलो सोने का भव्य मास्क चढ़ाया गया है. यह अनमोल मास्क शिव भक्तों के दर्शन के लिए अगले तीन दिनों तक खुला रहेगा.
11 किलो सोने का मास्क: एक अनोखी परंपरा
इस सोने के मास्क का इतिहास बेहद खास है. इसे वर्ष 1952 में मैसूर के तत्कालीन राजा जया चामराजेंद्र वोडेयार ने अपने पुत्र श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराज वोडेयार के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर को भेंट किया था. यह मास्क सालभर सरकार के मुज़राई विभाग के खजाने में सुरक्षित रहता है और सिर्फ शिवरात्रि के विशेष अवसर पर भगवान शिव को पहनाया जाता है.
त्रिनेस्वरास्वामी मंदिर: धार्मिक आस्था का केंद्र
त्रिनेस्वरास्वामी मंदिर मैसूर के मैसूर पैलेस परिसर में स्थित है और इसकी वास्तुकला दक्षिण भारतीय द्रविड़ शैली की है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यहां हर साल शिवरात्रि के मौके पर हजारों श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.
शिवरात्रि के दौरान मैसूर घूमने का खास अवसर
अगर आप इस खास मौके पर मैसूर जा रहे हैं, तो सिर्फ मंदिर तक ही न रुकें. इस शहर में कई ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थल हैं, जिन्हें देखना अपने आप में एक शानदार अनुभव होगा.
मैसूर पैलेस भारत के सबसे खूबसूरत महलों में से एक है. इसकी भव्य इमारत, बेहतरीन नक्काशी और रोशनी में जगमगाता नजारा देखने लायक होता है. चामुंडेश्वरी मंदिर: देवी दुर्गा का पवित्र धाम
चामुंडी पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है. यहां से पूरे मैसूर शहर का अद्भुत दृश्य देखा जा सकता है. वृंदावन गार्डन: संगीत के साथ झूमते फव्वारे
यह गार्डन अपनी हरियाली और शानदार संगीत-लाइट शो के लिए प्रसिद्ध है. खासकर रात के समय यहां का माहौल देखने लायक होता है. श्रीरंगपट्टनम: टीपू सुल्तान का ऐतिहासिक किला
यह ऐतिहासिक स्थल टीपू सुल्तान के शासन और युद्धों से जुड़ा हुआ है. इतिहास प्रेमियों के लिए यह एक शानदार जगह है.
शिवरात्रि पर मैसूर जाने के फायदे
शिवरात्रि पर मैसूर की यात्रा धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद खास हो सकती है.
First Published :
February 27, 2025, 14:44 IST