UPSC Exam Preparation: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को कैंडिडेट्स देश की सबसे मुश्किल परीक्षा मानते हैं. आईएएस बनने के लिए यह परीक्षा देने की सोचने वालों का पहला सवाल होता है कि तैयारी कैसे शुरू की जाए. कई स्टूडेंट्स यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को ध्यान में रखकर ही ग्रेजुएशन करते हैं. जबकि कुछ इसके बारे में ग्रेजुएशन के बाद सोचते हैं. आइए जानते हैं कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शून्य से कैसे शुरू करें.
सिलेबस और पुराने पेपर देखें
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करनी है, तो सबसे पहले सिलेबस और पुराने पेपर लेकर आएं. इन्हें अच्छी तरह पढ़ें और पूछे जाने वाले विषय व पेपर का पैटर्न समझें. सिलेबस और पुराने पेपर से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर और विषय का अंदाजा लगेगा.
टेक्स्ट बुक पढ़ें
सिलेबस और पुराने पेपर देखने के बाद कुछ टेक्स्ट बुक लेकर आएं. उन्हें पढ़ें. इसके लिए एनसीईटीआरटी की 11वीं और 12वीं की किताबें सबसे सही मानी जाती हैं. इनके माध्यम से विषयों के कॉन्सेप्ट क्लीयर होंगे. एनसीईटीआरटी की किताबें बुक स्टोर से ली जा सकती हैं. एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने की सलाह टीचर और यूपीएससी टॉपर्स भी देते हैं.
करंट अफेयर्स
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो या राज्य सिविल सेवा परीक्षा, करंट अफेयर्स काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए आपको कोई मंथली करंट अफेयर्स मैगजीन लेनी चाहिए. इसके अलावा हिंदी न्यूजपेपर का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए.
यूट्यूब का भी लें सपोर्ट
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए यूट्यूब भी एक अच्छा संसाधन है. कई टीचर अपने यूट्यूब चैनल पर द हिंदू जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर के आर्टिकल डिस्कस करते हैं. इससे आपको काफी मदद मिल सकती है.
सॉल्व करें पुराने पेपर
कोई भी टॉपिक पढ़ने के बाद पिछले क्वेश्चन पेपर में पूछे गए उससे संबंधित प्रश्न सॉल्व करें. पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए पूर्वावलोकन किताब देख सकते हैं. यह तकरीबन हर एक स्टेट की मिलती है.
डिटेल नोट्स तैयार करें
यूपीएससी और राज्य सिविल सेवा परीक्षा दोनों के मेन्स एग्जाम में लिखना होता है. इसलिए डिटेल नोट्स तैयार करना जरूरी है. यह नोट्स रिवीजन में काफी मदद करेगा.
रिवीजन है जरूरी
सिविल सेवा परीक्षा नजदीक हो, तो रिवीजन करें और साथ में टेस्ट पेपर भी सॉल्व करें. रिवीजन करने से कैंडिडेट्स को भूले हुए टॉपिक याद आ जाते हैं और अपनी तैयारी बेहतर कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें
CAT 2024: 66 सवाल, 120 मिनट.. आसान नहीं है कैट परीक्षा, IIM में एडमिशन के लिए जानिए टिप्स
BSEB STET 2024 Result: हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान किस विषय में कितने पास? देखें विषयवार रिजल्ट
Tags: IAS exam, Job and career, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 08:01 IST