Last Updated:December 26, 2025, 10:03 IST
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के कंडुकुर इलाके में रहने वाले 18 साल के किशारे ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में एक लाख रुपए हारने के बाद कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हाल में तेलंगाना में ऐसा ही एक और मामला हुआ था.हैदराबाद. तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के कंडुकुर इलाके में रहने वाले 18 साल के किशारे ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में एक लाख रुपए हारने के बाद कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलबग है कि हाल ही में हैदराबाद में 24 साल के टैक्सी ड्राइवर पलाडुगु साई ने भी इसी वजह से अपनी जान दे दी थी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना तेलंगापा में ऑनलाइन बेटिंग ऐप पर 1 लाख रुपये हारने के बाद कीटनाशक पी लिया. जानकारी मिलते ही परिवार अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. इसी तरह कुछ समय पहले टैक्सी ड्राइवर पलाडुगु साई ने जान दे दी थी. पुलिस के मुताबिक साई पिछले दो साल से ऑनलाइन सट्टेबाजी का आदी हो चुका था. उसने दोस्तों-रिश्तेदारों से उधार लिया और कई बैंकों से पर्सनल लोन लेकर सट्टे में पैसा लगाता रहा. उस पर कर्ज बढ़कर 15 लाख रुपये तक पहुंच गया. जब चुकाने का दबाव आने पर उसने कीटनाशक पी लिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. 32 साल के एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने ऑनलाइन गेम ‘एविएटर’ में करीब 30 लाख रुपये गंवाने के बाद घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
क्या सुसाइट नोट मिला
पुलिस को विक्रम के घर से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि उसने कर्ज लेकर गेम खेलने के लिए पैसे जुटाए थे. पुलिस ने केस दर्ज किया और शव परिवार को सौंप दिया. इस तरह ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग कितनी खतरनाक हो सकती है. शुरुआत में यह मजेदार लगती है, लेकिन जल्दी ही यह लत बन जाती है. युवा इसमें अपना पैसा गंवाने के बाद जान दे देते हैं.
क्या बोले-विशेषज्ञ
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी लत से बचाव के लिए परिवार और समाज को जागरूक रहना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति बेटिंग या गेमिंग में ज्यादा समय और पैसा लगा रहा हो, तो उसे तुरंत समझाएं. जरूरत पड़ने पर मनोचिकित्सक, काउंसलर या हेल्पलाइन से मदद लें. युवाओं को मोबाइल और इंटरनेट के इस्तेमाल पर नजर रखनी चाहिए और पैसे के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए.
About the Author
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
December 26, 2025, 10:02 IST

1 hour ago
