ऑपरेशन सिंदूर: डोभाल का सुपर सीक्रेट प्लान, आखिरी समय में बदल दिए थे टार्गेट्स

3 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 12:58 IST

Operation Sindoor NSA Ajit Doval: पहलगाम के आतंकवादियों को सजा देने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में अजीत डोभाल की अहम भूमिका थी. खुफिया जानकारी के आधार पर सेना ने सटीक वार किए और 100 आतंकवादी मारे गए.

 डोभाल का सुपर सीक्रेट प्लान, आखिरी समय में बदल दिए थे टार्गेट्स

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमले से ऐन पहले अजीत डोभाल ने टार्गेट्स बदल दिए थे.

हाइलाइट्स

अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई.सेना ने खुफिया जानकारी पर 100 आतंकवादी मारे.ऑपरेशन से पहले डोभाल ने टार्गेट्स बदल दिए थे.

Operation Sindoor NSA Ajit Doval: पहलगाम के गुनहगार आतंकवादियों को सजा देने के लिए भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कई अहम खुलासे हो रहे हैं. इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सबसे अहम भूमिका थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा ऑपरेशन खुफिया जानकारियों पर आधारित था. सेना को आतंकवादियों के ठिकानों की खुफिया जानकारी उपलब्ध कराई गई थी. उसी जानकारी के आधार पर सेना ने अपनी रणनीति बनाई और उसने सटीक वार किए. इस हमले में करीब 100 आतंकवादी मारे गए.

लेकिन, ऑपरेशन के बारे में एक सबसे अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक सारी खुफिया जानकारी एनएसए अजीत डोभाल के पास थी. इसको बेहद सीक्रेट रखा गया था. यहां तक कि इस ऑपरेशन से जुड़े कई अहम व्यक्तियों को इसकी जानकारी नहीं थी. रिपोर्ट के मुताबिक अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किए जाने से चंद मिनट पहले टार्गेट्स बदल दिए थे. डोभाल की ओर से उपलब्ध कराए गए नए टार्गेट्स पर ही सेना ने वार किए और सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी मारे गए.

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मजह 25 मिनट में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नौ ठिकानों पर हमले किए. इस हमले में की दुर्दांत आतंकवादी मारे गए. कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद का पूरा कुनबा साफ हो गया. उसके परिवार के 14 सदस्य मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश लेकिन, भारत ने अपने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के बल पर उसके हर एक हमले को हवा में ही तबाह कर दिया. फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का जबाद दिया और ब्रह्मोस मिसाइलों से उसके कई सैन्य एयरपोर्ट्स तबाह कर दिए.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

ऑपरेशन सिंदूर: डोभाल का सुपर सीक्रेट प्लान, आखिरी समय में बदल दिए थे टार्गेट्स

Read Full Article at Source