ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का बड़ा बयान, बताया- PAK में कहां कब और कैसे की स्ट्राइक

16 hours ago

Live now

Last Updated:May 07, 2025, 10:50 IST

India Attack Pakistan Operation Sindoor LIVE: अब पाकिस्तान ने मान लिया है कि भारत के हमले में उसकी कैजुअलटी हुई है. वहीं, दिल्ली में मैराथन बैठक चल रही है. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस करने ...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का बड़ा बयान, बताया- PAK में कहां कब और कैसे की स्ट्राइक

अपनी आंखों से देख लें पाकिस्तान में तबाही का मंजर.

India Attack Pakistan Operation Sindoor LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ साउथ ब्लॉक में से मुलाकात कर रहे हैं. उधर सेना ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. सेना की तरफ से कर्नल सोफिया और एयरफोर्स की ओर से व्योमिका सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को लीड करेंगी.

ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारत की सेना ने बॉर्डर पर भी खेला कर दिया है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही बॉर्डर पर 13वें दिन भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की. मगर, भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया हैय

पहलगाम हमले का बदला लेने में यूं हीं 14 दिन नहीं लगे. दिल्ली में दिन रात तैयारी चल रही थी कि किन जगहों पर हमला करना है. दरअसल, भारत आतंकियों के नर्क भेजने की तैयारी कर रहा था. आज के हमले से कम से कम यही पता चलता है. भारत ने जिन जगहों को तबाह किया था, वह हाफिज सईद और मसूद अजहर के मदरसे थे. यहां पर ही छोटे बालकों का ब्रेन वॉश करके आतंकी बनाया जाता था.

ऑपरेशन सिंदूर का डंका बज चुका है. पूरे देश में सेना को वाहवाही मिल रही है. शुभम द्विवेदी की पत्नी का सवेरे-सवेरे बयान आया है. उनकी पत्नी ने कहा, ‘मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था. जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी.’

आधी रात को जब पूरा पाकिस्तान नींद में था, तब भारत की सेना पहलगाम हमले की इंतकाम के लिए कमर कस चुकी थी. अचानक से पीओके पर अफरा तफरी मच गई थी. जी हां… भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू हो चुका था.

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है. आधी रात के बाद, जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी.

भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए. जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को टारगेट कर हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें गाइड किया जा रहा था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रातभर चले सटीक हमलों में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड भी हैं.

India Attack on Pakistan: आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को उजागर- विदेश सचिव

Operation Sindoor Live: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ’25 अप्रैल को UNSC की मीडिया नोटिफिकेशन से टीआरएफ का संदर्भ हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकवादी हमले ने आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को उजागर कर दिया है. आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने वाली हमारी खुफिया एजेंसियों ने संकेत दिया है कि भारत पर और हमले हो सकते हैं, और उन्हें रोकना और उनसे निपटना दोनों ही जरूरी है.

सेना,एयरफोर्स और विदेश मंत्रालय का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पहलगाम हमले को लेकर प्रेस ब्रिफिंग कर रहे हैं. इसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में आतंकवादी हमले में शामिल दोषियों के लिंक पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान सिर्फ दुनिया को गुमराह करता है. आतंकियों ने J&K की शांति को भंग करने के लिए पर्यटकों को निशाना बनाया.

Operation Sindoor Live: गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात

India Attack on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन और लगातार गोलाबारी के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ डीजीएलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की. गृह मंत्री ने निर्देश दिए की सीमा के पास रहने वाले सिविलियन को सुरक्षित जगहों पर बकरों में शिफ्ट किया जाए. उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

India Attack on Pakistan: पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत की नारी शक्ति काफी हैं

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जल्द ही सेना का प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है. आर्मी की ओर कर्नल सोफिया और एयरफोर्स की ओर से व्योमिका सिंह हमले की जानकारी देंगी.

Operation Sindoor Live: 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना, शाह ने दी शाबाशी!

India Attack on Pakistan: भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. सूत्रों के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना है. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इधर, सेना की कार्रवाई के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘ हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. #ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’

India Attack on Pakistan: सीमावर्ती जिलों में पहुंचे एलजी सिन्हा, स्थिति का लिया जाएगा

Operation Sindoor Live: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया. उपराज्यपाल ने कहा, ‘मैं स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मैंने डीसी को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और भोजन, आवास, Medical और परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.’

Operation Sindoor Live: भारत की कार्रवाई पर चीन ने क्या कहा

India Attack on Pakistan: चीन ने भारत की सैन्य कार्रवाई पर खेद जताया है. हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और रहेंगे. वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है.

India Attack on Pakistan: हिजबुल और जैश का सेंटर तबाह

Operation Sindoor Live: हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) की महमूना जोया सेंटर को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया. यह पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट जिले में हेड मारला इलाके में कोटली भुट्टा सरकारी अस्पताल के पास स्थित है. इसे छिपाने के लिए पाक आईएसआई ने इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी के साथ सरकारी भवनों में इसे सेंटर खोलने की सुविधाएं दी हैं. उधऱ, सैयदना बिलाल मस्जिद पीओजेके में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य केंद्र है. यह मुजफ्फराबाद के लाल किले के सामने स्थित है. इस सुविधा का उपयोग जम्मू-कश्मीर में लॉन्च होने से पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के लिए एक आने-जाने के शिविर के रूप में किया जाता है. किसी भी समय इस सुविधा में 50-100 कैडर रहते हैं.

Operation Sindoor Live: जिन-जिन जगहों पर भारत पर हमला हुआ, उसके बारे में जानते हैं

India Attack on Pakistan: मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान- यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है. 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है। पुलवामा हमले के अपराधियों को इस शिविर में प्रशिक्षित किया गया था. मरकज़ तैयबा लश्कर-ए-तैयबा का ‘अल्मा माटर’ और सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र है, जो नांगल साहदान, मुरीदके, शेखपुरा, पंजाब, पाकिस्तान में स्थित है.

India Attack on Pakistan: 26/11 के हमले में NSG का कमान संभालने वाले ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया ने क्या कहा?

Operation Sindoor Live: रक्षा विशेषज्ञ और पूर्व ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया , जिन्होंने 26/11 मुंबई हमलों के बाद एनएसजी ऑपरेशन की कमान संभाली थी. उन्होंने कहा कि, ‘हवाई हमला अपेक्षित था क्योंकि भारत ने दुनिया और पाकिस्तान को बता दिया था कि हम जोरदार तरीके से जवाब देंगे. हमने नागरिक इलाकों को निशाना नहीं बनाया, इसलिए अगर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करता है तो यह उसकी मूर्खता होगी. पाकिस्तान के लिए अच्छा होगा कि वह 26/11 हमलों के आरोपियों और अन्य आतंकवादियों को वापस भेज दे, अन्यथा पाकिस्तान का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.’

Operation Sindoor Live: जिनके पिता को आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी, ऑपरेशन सिंदूर पर हर्षल लेले क्या कह रहे हैं

India Attack on Pakistan: हर्षल लेले ने कहा कि हमें खुशी है कि आज हमे थोड़ा तो इंसाफ मिला. पर यह (पाकिस्तानी) लोग सुधरने वाले नहीं है. अगर हमें यह सब पूरी तरह से खत्म करना है. ऐसे सर्जिकल स्ट्राइक कंटिन्यू होने चाहिए. पहले भी हमने स्ट्राइक किया है, पर वो नहीं सुधरे. जिस तरीके से आतंकियों ने मेरे पिता और मेरे रिश्तेदारों को मारा है, ऐसी ही मौत मैं उनको देखना चाहता हूं. ऑपरेशन सिंदूर एक दम सही नाम दिया है. क्योंकि आतंकियों ने हिन्दू पूछ कर हमें मारा था और हमारे हिन्दू धर्म में जिस तरह से अगर किसी का पति मारता है तो पत्नी को सिंदूर हटाना पड़ता है. यह एक सिंबॉलिक नाम है ऑपरेशन सिंदूर..हम खुश है..

India Attack on Pakistan: लाौहर से 30 किलोमीटर दूर तक गिरी मिसाइल, मुरदीके में दौड़ रही एंबुलेंस

Operation Sindoor Live: भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमलों के बाद मुरीदके में इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुरीदके में भारतीय हमलों के बाद सरकारी हॉस्पिटल और कॉलेज का परिसर की क्षतिग्रस्त हो गया. इमारत के बाहर एम्बुलेंस देखी जा सकती हैं.

Operation Sindoor Live: पूंछ में हमला करने की साजिश, मगर सेना ने किया नाकाम

India Attack on Pakistan: पाकिस्तानी ने पुंछ में संयुक्त राष्ट्र फील्ड स्टेशन के गेट के ठीक बाहर भी हमले की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान की ओर से जो हमला किया वो सेना के फील्ड स्टेशन के बाहर गिरा था. ये हमला संयुक्त राष्ट्र की संपत्तियों को भी निशाना बनाने की कोशिश थी. मगर सेना की तत्परता से उनकी साजिश नाकाम हो गई.

India Attack on Pakistan: पाकिस्तान के कई मिलिट्री पोस्ट तबाह, बॉर्डर पर भी जमकर गोलीबारी

Operation Sindoor Live: इधर भारत पाकिस्तान में घुस कर हमला कर रहा था, उधर उसकी सेना ने बॉर्डर पर गोलीबारी कर भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश किया. मगर जैसे ही भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई मिलिट्री पोस्ट तबाह हो गए.  दरअसल, पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी. मगर भारत ने कार्रवाई में पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया.

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

India Attack on Pakistan: हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं. जय हिंद, जय भारत.

India Attack on Pakistan: OperationSindoor पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा- भव्य विजय का वरण करने की तैयारी करो

Operation Sindoor Live:  ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि 1400 साल के आतंक का सर्वनाश नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा. POK के मंदिरों के खंडहरों को पुनः हर हर महादेव का जयघोष सुनाई देगा. युद्ध काल में सबको सैनिक बनना होगा. पीएम मोदी के पीछे मजबूती से खड़े होने को तैयार रहो. डॉक्टर, नर्स, पुलिस, निगम कर्मचारी, सामान्य नागरिक सबको योद्धा की तरह कर्तव्यों का पालन करना होगा. भव्य विजय का वरण करने की तैयारी करो.

Operation Sindoor Live: कांग्रेस ने कहा- राष्ट्रहीत सर्वोच्च, आतंकवाद का खात्मा जरूरी

India Attack on Pakistan:  कांग्रेस का एक्स पर लिखा- पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों को खत्म करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता हमेशा अटल और सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में होनी चाहिए. यह एकता और एकजुटता का समय है. 22 अप्रैल की रात से ही, कांग्रेस स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के प्रति राष्ट्र की प्रतिक्रिया में सरकार को हमारा पूरा समर्थन मिलेगा. कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है.

भारत ने पाकिस्तान के 9 इलाकों में 24 मिसाइल दागे. इस हमले में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए, साथ ही साथ आतंकवादियों के ठिकाने तबाह हुए. चलिए जानते हैं कि आधी रात को पाकिस्तान में कहां-खलबली मची. पूरी खबर यहां पढ़ें-
ऑपरेशन सिंदूर LIVE: भारत ने कैसे पाकिस्तान में आतंकियों की बिछाईं लाशें, आधी रात को कहां-कहां मची खलबली, जानिए हर अपडेट

India Attack on Pakistan: ओवौसी- कभी दूसरा पहलगाम न हो, पाकिस्तान को ऐसी सीख देनी चाहिए

Operation Sindoor Live: मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor

Operation Sindoor Live: हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे- नसीरुद्दीन चिश्ती

India Attack on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, ‘…आज भारत ने अपनी ताकत दिखाई है. मैं सभी सैन्यकर्मियों को सलाम करता हूं. सरकार का भी शुक्रिया अदा करता हूं. मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को समझा. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. सिंदूर का हमारी संस्कृति में एक विशेष स्थान है क्योंकि इसे विवाहित महिलाएं लगाती हैं, लेकिन पहलगाम में, कई महिलाएं इसे खो चुकी हैं. आज हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया है.’

India Attack on Pakistan: राजनाथ सिंह- हमले के बाद भारत माता की जय! फिर सेना के तीनों अध्यक्षों से बात

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के अध्यक्षों से बात की.  साथ ही हमले के बात देश के नेताओं ने एक्स पर सेना को बधाई दिया. Rajnath Singh ने लिखा- ‘भारत माता की जय!’ Vishnu Deo Sai ने लिखा- ‘हर हर महादेव, वंदे मातरम्.’ Pushkar Singh Dhami- “शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:, विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥ जहाँ भारत की सेना है, वहाँ शौर्य, तेज और अनुशासन है। उन्हें सदा विजय प्राप्त हो — भारत माता की जय….”

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का बड़ा बयान, बताया- PAK में कहां कब और कैसे की स्ट्राइक

Read Full Article at Source