Last Updated:August 04, 2025, 08:52 IST
Odisha Self-Immolation Case: ओडिशा के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने परेशान होकर आत्मदाह कर लिया था. गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को भुवनेश्वर AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

हाइलाइट्स
गंभीर रूप से झुलसी छात्रा की मौत AIIMS भुवनेश्वर में हुईअब क्राइम ब्रांच ने दो छात्रों को इस मामले में गिरफ्तार किया हैपरेशान छात्रा की शिकायत पर नहीं लिया गया था कोई एक्शनOdisha Self-Immolation Case: ओडिशा के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्रा के आत्मदाह करने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस सनसनीखेज मामले में दो स्टूडें को अरेस्ट किया है. सनसनीखेज घटना में बुरी तरह से झुलसी छात्रा की AIIMS भुवनेश्वर में मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे शासन और प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. समय रहते कदम न उठाने की वजह से हुई इस घटना के बाद पहले से ही कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी.
ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक निजी कॉलेज में छात्रा की आत्महत्या के मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 20 वर्षीय बी.एड छात्रा की मौत की जांच के सिलसिले में की गई, जिसने 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी. यह घटना फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में हुई थी. छात्रा ने कथित रूप से कॉलेज प्रशासन द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर कोई कार्रवाई न करने से क्षुब्ध होकर आत्मदाह किया था.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Bhubaneswar,Khordha,Odisha
First Published :
August 04, 2025, 08:39 IST