ओडिशा में बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन, दो दिन में 6 नक्सली मारे गए

1 hour ago

Last Updated:December 25, 2025, 14:39 IST

ओडिशा के कंधमाल में गुम्मा जंगल में एसओजी और नक्सलियों की मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिनमें बारी उर्फ राकेश और अमृत शामिल हैं. सेंट्रल कमेटी के सदस्य गणेश उइके के मारे जाने की सूचना है. तलाशी अभियान जारी है. बुधवार को भी दो नक्सली मारे गए थे. इस तरह बीते दो दिनों में छह नक्सली ढेर हुए हैं जो सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता है.

ओडिशा में बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन, दो दिन में 6 नक्सली मारे गएबीते 24 घंटे में कंधमाल में पांच नक्सली मारे गए हैं.

ओडिशा के कंधमाल जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में एक महिला कैडर सहित तीन नक्सली मारे गए हैं. पुलिस के मुताबिक बुधवार को भी इलाके में दो नक्सली मारे गए थे. सेंट्रल कमेटी का सदस्य गणेश उइके भी मारा गया है. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. इस तरह वहां कुल छह नक्सली मारे गए हैं.

गुरुवार तड़के बेलघर पुलिस थाना क्षेत्र के गुम्मा जंगल में गोलीबारी हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों नक्सली पुरुषों की पहचान भाकपा (माओवादी) की क्षेत्र समिति सदस्य बारी उर्फ ​​राकेश और दलम सदस्य अमृत के रूप में हुई है, दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उन पर कुल मिलाकर 23.65 लाख रुपये का इनाम था.

A significant milestone towards Naxal-free Bharat.

In a major operation in Kandhmal, Odisha, 6 Naxalites, including Central Committee Member Ganesh Uike, have been neutralized so far.

With this major breakthrough, Odisha stands at the threshold of becoming completely free from…

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ स्थल के पास से एक अन्य महिला कैडर का शव बरामद किया गया, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. एक गुप्त सूचना के आधार पर, ओडिशा पुलिस के एसओजी (विशेष अभियान समूह) की एक छोटी मोबाइल टीम ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया, जहां उनका सामना नक्सलियों से हुआ. उन्होंने कहा, ‘उनके बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप नक्सली मारे गए.’

अधिकारी ने कहा, ‘दो पुरुष नक्सलियों के शव तुरंत बरामद कर लिए गए, जबकि एक अन्य महिला विद्रोही का शव कुछ दूरी पर बाद में मिला.’ एक रिवॉल्वर, एक राइफल और एक वॉकी-टॉकी सेट वहां से बरामद हुआ. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. यह गोलीबारी पड़ोसी मलकानगिरी जिले में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया के सामने 22 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के एक दिन बाद हुई.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 25, 2025, 14:13 IST

homenation

ओडिशा में बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन, दो दिन में 6 नक्सली मारे गए

Read Full Article at Source