और घातक होगा इजरायल का प्रहार, पाताल में भी नहीं बचेंगे दुश्मन; अमेरिका से मिलेगी 'उड़ती मौत'

2 weeks ago

Israel-Hamas War: एक तरफ इजरायल हमास के अलावा हिजबु्ल्लाह और ईरान से युद्ध कर रहा है तो दूसरी ओर उसने अमेरिका के साथ एक बड़ी डील कर ली है. इजरायल ने 25 'एडवांस्ड एफ-15' फाइटर जेट खरीदने के लिए यूएस बेस्ड बोइंग के साथ 5.2 अरब डॉलर के समझौते पर दस्तखत किए हैं. इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह डील इस साल की शुरुआत में अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस की तरफ से मंजूर व्यापक सहायता पैकेज का हिस्सा है. इस समझौते में 25 अतिरिक्त विमानों का विकल्प शामिल है.

ज्यादा एडवांस होंगे फाइटर जेट्स

अमेरिकी प्रशासन और बोइंग के साथ बुधवार को हुए इस सौदे में 'एफ-15आईए' फाइटर जेटस की सप्लाई भी शामिल है. ये इजरायली हथियार प्रणालियों, एडवांस रेंज और अधिक पेलोड क्षमता से लैस होंगे. मंत्रालय ने कहा, "ये  इजरायली वायु सेना को मध्य पूर्व में वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में अपनी रणनीतिक श्रेष्ठता बनाए रखने में सक्षम बनाएंगे."

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, डिलीवरी 2031 में शुरू होने वाली है, जिसमें हर साल चार से छह विमानों की सप्लाई की उम्मीद है. इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल ज़मीर ने इस बात पर जोर दिया कि इस साल की शुरुआत में खरीदे गए तीसरे एफ-35 स्क्वाड्रन के अलावा नए एफ-15 स्क्वाड्रन का अधिग्रहण हमारी वायु शक्ति और रणनीतिक पहुंच में ऐतिहासिक वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है - ऐसी क्षमताएं जो मौजूदा युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण साबित हुईं. जमीर ने कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी में युद्ध की शुरुआत के बाद से, इज़राइल ने लगभग 40 बिलियन डॉलर के खरीद समझौते हासिल किए हैं.

इजरायल ने पास किया नया कानून

इजरायल की संसद ने गुरुवार को एक कानून पारित किया, जिसके जरिये फलस्तीनी हमलावरों के परिवार के सदस्यों को जंग प्रभावित गाजा पट्टी और अन्य जगहों पर निर्वासित किया जाएगा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के सदस्यों और उनके धुर दक्षिणपंथी सहयोगियों ने इस कानून की पैरोकारी की थी.

 यह कानून 41 के मुकाबले 61 मतों से पारित किया गया लेकिन इसे अदालत में चुनौती दिये जाने की संभावना है. यह कानून इजरायल के फलस्तीनी नागरिकों और इजराइली भू-भाग में मिलाये गए पूर्वी यरुशलम के बाशिंदों पर लागू होगा. उन्हें सात से 20 साल की अवधि के लिए गाजा पट्टी या अन्य स्थानों पर निर्वासित किया जाएगा. इजरायल-हमास युद्ध गाजा में अब भी जारी है जहां हजारों लोग मारे गए हैं और ज्यादातर आबादी आंतरिक रूप से विस्थापित हो गई है. 

Read Full Article at Source