कंगना रनौत के पश्चिमी राजस्थान में धुंआधार रोड शो, झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

1 week ago

home

/

photo gallery

/

rajasthan

/

कंगना रनौत के पश्चिमी राजस्थान में धुंआधार रोड शो, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, दिखाया जोश-जज्बा

Kangana Ranaut Road Show Rajasthan : लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान आई बॉलीबुड स्टार एवं हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने पश्चिमी राजस्थान में रोड शो कर खासा भीड़ जुटाई. कंगना ने इस इलाके में जोधपुर और पाली में दो रोड शो कर चुकी हैं. तीसरा आज जैसलमेर में चल रहा है. उसके बाद चौथा रोड शो बाड़मेर में होगा. इन रोड शो के जरिए कंगना ने तीन लोकसभा क्षेत्रों पाली, जोधपुर और बाड़मेर-जैसलमेर को साधा. रिपोर्ट- रंजन दवे.

News18 RajasthanLast Updated :April 24, 2024, 13:48 ISTEditor pictureEdited by
  Sandeep Rathore

01

 twitter.com/ppchaudharybjp

कंगना ने मंगलवार शाम को पहला रोड शो पाली लोकसभा क्षेत्र में किया. यह रोड शो पाली में हुआ. यहां कंगना का रोड शो सुराणा भवन से शुरू हुआ और बस स्टैंड तक चला. कंगना रनौत ने यहां बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी के लिए वोट मांगे. रोड शो में भारी उमड़ी. (Photo credit : twitter.com/ppchaudharybjp)

02

 twitter.com/ppchaudharybjp

कंगना रनौत के सभी रोड शो निर्धारित समय से देरी से शुरू हुए. लेकिन भीड़ कंगना की एक झलक देखने के लिए कल भी डटी रही और आज भी बाड़मेर में डटी हुई है. पाली में कंगना के रोड शो में उमड़ी जोरदार भीड़. (Photo credit : twitter.com/ppchaudharybjp)

03

news18

उसके बाद कंगना रनौत मंगलवार रात को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंची. सूर्यनगरी में कंगना रनौत ने खुले रथ पर सवार होकर बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावात के लिए जनता से समर्थन मांगा. इस दौरान कंगना पर जमकर पुष्प वर्षा की गई. आतिशबाजी से आसमान को रंगीन बना दिया गया.

04

news18

कंगना रनौत ने रात्रि विश्राम जोधपुर करने के बाद बुधवार को सुबह स्वर्णनगरी जैसलमेर में रोड शो किया. यहां कंगना ने बाड़मेर-जैसलमेर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए वोट की अपील की. जैसलमेर में भी कंगना को देखने के लिए भारी उमड़ी. कंगना हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया.

05

 twitter.com/KanganaTeam

कंगना ने चौथा और अंतिम रोड शो भी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में होगा. कंगना राजस्थान में अपना अंतिम रोड शो थार नगरी बाड़मेर में करेगी. यहां कंगना की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है. यहां रोड शो सुबह 11 बजे प्रस्तावित था. लेकिन यह 1 बजे तक भी शुरू नहीं हो पाया. राजस्थान में दूसरे चरण में 26 अप्रेल को शेष रही 13 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन है. उसके साथ ही राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे. (Photo credit : twitter.com/KanganaTeam)

Read Full Article at Source