कंगाल पाकिस्तान की नई चाल, ISI की खौफनाक साजिश का खुलासा, खालिस्तानी देंगे साथ

20 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दुनिया

/

खाने को दाना नहीं, चलाएंगे बम, कंगाल पाकिस्तान की नई चाल, ISI की खौफनाक साजिश का खुलासा, खालिस्तानी देंगे साथ

हाइलाइट्स

NIA के रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए है.रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान नया पैंतरा अपना रहा है. भारत के गैंगस्टरों और खालिस्तानियों की मदद से दहशत फैलाना चाह रहा है.

Pakistan Helping Khalistan:  पाकिस्तान के एक और नापाक हरकत का खुलासा हुआ है. नेशनल इंटेलिजेस एजेंसी (एनआईए) ने अपने चार्जशीट में इसका खुलासा किया है. एनआईए ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) भारत में दहशतगर्दी फैलाने के लिए नए पैंतरा अपना रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ आवाज उठाने वाले खालिस्तानियों से हाथ मिलाया है. अब पाकिस्तान की बात करें तो पिछले कई सालों से वित्तीय संकट के साथ-साथ, खाना, उर्जा और पेट्रोलियम क्राइसिस से जूझ रहा है. भारत के साथ रिश्ते भी खराब हो गए हैं. भारत संग व्यापार खत्म होने की वजह से आर्थिक संकट और भी गहराते जा रहा है. मगर एनआई के इस खुलासे की बात करें तो पाकिस्तान अभी भी भारत के खिलाफ अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है.

एनआईए के चार्जशीट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी भारत के टॉप गैंगस्टर्स और खालिस्तानियों के संपर्क में हैं. वे खालिस्तानी आतंकी संगठन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल रहे हैं. उन्होंने देश में दहशत का माहौल तैयार करने के लिए उन्हें टारगेट किलिंग के अलावा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहे है.

ड्रेन से भेजे जा रहे हथियार
अभी हाल में कई मौकों पर भारतीय सिक्योरिटी फोर्सेज ने सीमा पार से आने वाले कई ड्रोन को मार गिराया है या फिर पकड़ा है. पाकिस्तान की और से इन नए दहशतगर्दों को समान मुहैया कराया जा रहा है. ड्रोन के जरिए इनके लिए हथियार, आईडी, टिफिन बम और ड्रग्स भेजे जा रहे हैं. अगर पिछले 5 साल की घटना को देखें तो देश में टारगेट किलिंग की घटना बढ़ी है. 2022 मई में मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय पर हमला कराया गया था. कुछ गैंगस्टर जेल से तो कुछ विदेश में बैठकर आतंकियों के इशारे पर काम कर रहे हैं.

ISI का पैंतरा देश के लिए खतरनाक
आईएसआई, भारतीय गैंगस्टर और खालिस्तानियों के बीच यह गठजोड़ नेशनल सिक्योरिटी के लिए बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है. एनआईए के चार्जशीट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन से जुड़े लखबीर सिंह लांडा और कुछ गैंगस्टर के नाम भी सामने आया है. सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, उनके इशारे पर भारत में बड़ी घटनाएं अंजाम दी जा रही हैं. ये चार्जशीट देश के खिलाफ साजिश रचने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल केस और स्टडी पर आधारित है. इस केस के बाद एनआईए ने इस मामले की जांच शुरु की थी.

Tags: Khalistan Tiger Force KTF, Nia raid, Pakistan news

FIRST PUBLISHED :

January 8, 2025, 12:24 IST

Read Full Article at Source