Last Updated:January 29, 2026, 23:25 IST
आसमान चुमते पर्वतों की चोटियों पर पहुंचना आज एक ट्रेंड बन गया है. पहले भी लोग पर्वतों पर चढ़ते रहे हैं और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. कई लोगों ने इसमें अपनी जान भी गंवा दी है. दुनिया लगभग हर पर्वत पर इंसान अपने वजूद के निशान छोड़ चुका है. लेकिन कुछ पर्वत को इससे बचाकर रखा गया है. जी हां... यहां हम आपको ऐसे पर्वतीय चोटियां के बता रहे हैं, जहां इंसानों का जाना पूरी तरह से बैन है.

कैलाश पर्वत: इस सूची में सबसे पहला नाम कैलाश पर्वत का है.तिब्बती पठार से 6,638 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह पर्वत पृथ्वी के सबसे पवित्र पर्वतों में से एक है. हिंदू, बौद्ध, जैन और बोन धर्म के अनुयायी इसे पूजते हैं और इसे ब्रह्मांड का केंद्र मानते हैं. इतनी ऊंचाई पर चढ़ने योग्य होने के बावजूद, कैलाश पर्वत धार्मिक श्रद्धा के कारण आज तक पूरी तरह से अछूता है. हिंदू इसे भगवान शिव का निवास स्थान मानते हैं, जबकि बौद्ध इसे क्रोधी ध्यान देवता दम्चोक का निवास स्थान मानते हैं. इसलिए तीर्थयात्री 52 किलोमीटर की परिक्रमा करते हैं, जिसे कोरा के नाम से जाना जाता है.

स्पेन का टिंडाया पर्वत: ये पर्वत यूरोप के सबसे रहस्यमय और पवित्र स्थलों में से एक है. मात्र 400 मीटर ऊंचा होने के बावजूद इसपर कोई नहीं चढ़ा. स्पेन के कैनरी द्वीप समूह में स्थित यह पर्वत अपने चिकने, कटे हुए शंकु के आकार के लिए जाना जाता है, जो आसपास के ज्वालामुखीय भूभाग से बिल्कुल अलग दिखता है. द्वीप के प्राचीन निवासियों के लिए इसके पुरातात्विक और आध्यात्मिक महत्व के कारण इस पर चढ़ाई मना है.

टिंडाया पर्वत अपने शिखर पर खुदे हुए प्राचीन पैर के आकार के उत्कीर्णन के लिए प्रसिद्ध है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनका कोई धार्मिक महत्व है. इसके अलावा, पर्वत का चुंबकीय क्षेत्र सामान्य से 10 गुना अधिक शक्तिशाली बताया जाता है, जो दिशा सूचक यंत्रों के काम में बाधा डालता है. इस पर्वत को 1995 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया गया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

नंदा देवी, भारत: 7,816 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नंदा देवी भारत का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है और स्थानीय समुदाय इसे देवी के रूप में पूजते हैं. नंदा देवी में पर्यावरणीय नुकसान के कारण अधिकारियों ने यहां इंसानों के आने पर रोक लगा दिया. नंदा देवी का अधिकांश भाग दुर्गम है, जिससे दुर्लभ वनस्पतियों और जीवों को पुनर्जीवित होने का अवसर मिल रहा है.

उलुरु (आयर्स रॉक): यह ऑस्ट्रेलिया के रेड सेंटर से उठने वाला एक विशाल बलुआ पत्थर का अखंड स्तंभ है. अनांगु लोगों के लिए, यह एक जीवंत सांस्कृतिक परिदृश्य है जो त्जुकुरपा नामक सृष्टि कथाओं से जुड़ा है. यहां एक समय इस पर चढ़ाई की अनुमति थी, लेकिन 2019 में इसे आधिकारिक तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया. अब यहां आने वाले लोग इसके आधार के चारों ओर घूम सकते हैं और इसके आध्यात्मिक महत्व के बारे में जान सकते हैं.

नेपाल का माछापुच्छ्रे पर्वत: अपनी विशिष्ट दोहरी चोटी के कारण इसे अक्सर "मछली की पूंछ वाला पर्वत" कहा जाता है. माछापुच्छ्रे पर्वत भगवान शिव का पवित्र पर्वत है और स्थानीय मान्यताओं की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक अनुरोध के बाद से इस पर चढ़ाई नहीं की गई है. मध्य नेपाल में स्थित यह प्रतिष्ठित पर्वत अन्नपूर्णा क्षेत्र से ऊपर उठता है और 6,900 मीटर से अधिक ऊंचा है.

भूटान में स्थित गंगखर पुएनसुम पर्वत: विश्व की सबसे ऊंची और अब तक अछूती चोटी गंगखर पुएनसुम है, जिसकी ऊंचाई 7,570 मीटर है. गंगखर पुएनसुम नाम का मतलब है "तीन आध्यात्मिक भाइयों की सफेद चोटी". भूटानी रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार, पर्वत विशेष रूप से पवित्र होते हैं और उनमें देवी-देवताओं का निवास होता है. प्रतिबंध से पहले, गंगखर पुएनसुम पर्वत पर चढ़ाई की गई सबसे ऊंची चोटी लियानकांग कांगरी थी, जो समुद्र तल से 7,535 मीटर ऊंची है.

कंचनजंगा पर्वत: यह पर्वत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है. भारत में कंचनजंगा पर्वत सबसे ऊंचा पर्वत है और विश्व में तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत है, जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई 28,169 फीट है. यह पर्वत दार्जिलिंग और सिक्किम की जनजातियों के लिए पवित्र है, जो इसकी पूजा करते हैं, और उनके सदस्यों को पर्वत पर चढ़ने की मनाही है. हालांकि, पहले लोगों ने इस पर्वत पर चढ़ाई की है, पहली सफल चढ़ाई 1955 में दर्ज की गई थी.

1 hour ago
